News Times 7
चुनावटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में बढ़ा सियासी पारा,सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मिले आदित्य ठाकरे

पटना. बिहार की राजधानी पटना पहुंचे शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी यादव को राजनीति के रेस का लंबा घोड़ा बताते हुए कहा कि जिस तरह का खेल महाराष्ट्र में बीजेपी ने खेला उसे पूरे देश ने देखा. आदित्य ने कहा कि मेरी और तेजस्वी के बीच लंबे समय से बात होती रही है. लेकिन, आज पहली बार मुलाकात हुई है और आगे भी यह मुलाकात जारी रहेगी

बता दें, आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव के बीच करीब 45 मिनट की मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचल भी तेज हो गयी है. अपने बिहार दौरे के दौरान आदित्य ने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की. आदित्य ठाकरे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अन्ने मार्ग गए थे.

महाराष्ट्र में बिहारियों की पिटाई पर ठाकरे ने कही यह बात

Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने एक अन्ने मार्ग पहुंचे मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद जब दोनों बाहर आए तब मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि देश युवा है और युवाओं के लिए हम लोग मिलकर काम करेंगे. वहीं आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी को राजनीति के रेस का लंबा घोड़ा बताते हुए कहा कि जिस तरह का खेल महाराष्ट्र में BJP ने खेला वह पूरे देश ने देखा. हालाकि जब आदित्य से यह पूछा गया कि क्या अब महाराष्ट्र में बिहारियों के साथ पिटाई की कोई घटना तो नहीं होगी ना अगर होगी तो क्या आप इसका विरोध करेंगे तब इसका जवाब देने के बजाए वो इस सवाल को टालते नजर आए.
‘बिहार में हुआ भव्य स्वागत, इसे मैं कभी नहीं भूलूंगा’
इस दौरान आदित्य ने कहा कि मेरा बिहार में भव्य स्वागत हुआ इसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. आदित्य ठाकरे के पटना आगमन के बाद शिवसेना (उद्धव) के कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. कार्यकर्ताओं और पटना के लोगों की तरफ से किए गए स्वागत ने आदित्य को प्रफुल्लित कर दिया. आदित्य ठाकरे ने कहा कि पहली बार मैं पटना आया हूं. लेकिन, जिस तरह से मेरा स्वागत यहां आप लोगों ने किया है. इसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. बिहार मेरे दिल में रहेगा
Advertisement

Related posts

आर्थिक मोर्चे पर राहुल ने सरकार को घेरा,-‘मोदी है तो मुमकिन है’

News Times 7

नौसेना का मिग 29 का ट्रेनर विमान अरब सागर में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट मिला दूसरे की खोज जारी

News Times 7

हवाई सफर करने वालो के बड़ी खबर महंगा होने जा रहा है हवाई सफर, जानिए कितना बढ़ेगा किराया?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़