News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

Aap की पंजाब सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए, गन्ना बढोत्तरी के दाम और पुरानी पेंशन पर लगी मुहर

चंडीगढ़. पंजाब सरकार की आज कैबिनेट की बैठक थी. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. गन्ने का दाम बढ़ाने की अधिसूचना को आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पंजाब में गन्ने का भाव 380 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. फिलहाल यह देश में सबसे ज्यादा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब सरकार ने गन्ने की फसलों का कोई पैसा नहीं रोका है. सरकार के ऊपर कोई बकाया नहीं है, पंजाब सरकार ने पूरी अदायगी कर दी है

साथ ही पंजाब के किसानों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है. भगवंत मान ने कहा है कि किसान बात-बात पर धरना प्रदर्शन पर बैठ जाते हैं जो कि उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों की तरफ से सरकार के साथ बैठक करने को लेकर पहले धरना दिया जाता है, फिर बैठक के बाद धरना दिया जाता है, उसके बाद नोटिफिकेशन जारी करवाने के लिए धरना दिया जाता है जो कि उचित नहीं है. किसानों के धरना प्रदर्शन के चलते आम जनता भी परेशान होती है

इसके साथ ही कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम (OPS, old pension scheme) को भी मंजूरी दे दी है. बैठक के बाद सीएम ने कहा कि राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का पहला लक्ष्य भ्रष्टाचारमुक्त शासन देना है. मान ने कहा कि हमने विधानसभा की कार्यवाही को लाइव दिखाया, इसका उद्देश्य था कि लोगों को यह न पूछना पड़े कि विधानसभा में क्या-क्या हुआ

Advertisement

सीएम मान ने कहा कि 20 तारीख से गन्ना मिलें शुरू हो जाएंगी. साथ ही इस बार का भुगतान नियमों के मुताबिक जल्द से जल्द किया जाएगा. मान ने बताया कि कॉलेजों में 645 लेक्चरर्स के पदों को भरने को भी मंजूरी दे दी गई है. यह भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी होगी. वहीं 16 सरकारी कॉलेजों में प्रिंसिपल के पदों को भरने को भी मंजूरी दी गई है. पंजाब सरकार ने गौशालाओं का 31 अक्टूबर तक का बिजली बिल भी माफ करने का ऐलान किया है

Advertisement

Related posts

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का नया भोजपुरी गाना ‘मिठाई लेखा लागे ,ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

News Times 7

भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंदौर पहुंचीं, तीसरे ODI के लिए क्रिकेट प्रेमियों का लगने लगा जमावड़ा

News Times 7

बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करना है डाउनलोड

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़