News Times 7
बड़ी-खबरस्वस्थ

ब्लड शुगर मिनटों में होगा कंट्रोल जाने प्याज के रस से कैसे होगा ठीक

High Blood Sugar Home Remedies: डायबिटीज की बीमारी इन दिनों हर उम्र के लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है. वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि अगले कुछ सालों में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति के शरीर में इंसुलिन की फंक्शनिंग प्रभावित हो जाती है और ब्लड शुगर तेजी से बढ़ जाता है. डायबिटीज को इलाज के जरिए पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता, लेकिन दवा और खान-पान का ध्यान रखकर इसे कंट्रोल किया जा सकता है. ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी कारगर साबित हो सकते हैं. पिछले दिनों हुई एक रिसर्च में डायबिटीज को कंट्रोल करने का आसान तरीका सामने आया है

प्याज से कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर

कुछ महीने पहले अमेरिका के सैन डियागो में एंडोक्राइन सोसाइटी की एनुअल मीटिंग हुई थी, जिसमें रिसर्च प्रजेंट करते हुए शोधकर्ताओं ने डायबिटीज के सबसे सस्ते विकल्प के बारे में बताया था. ब्रिटिश वेबसाइट एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस रिसर्च में खुलासा हुआ था कि हर दिन प्याज के रस (onion Extract) का सेवन करने से ब्लड शुगर को 50 फीसदी तक कम किया जा सकता है. इस रिसर्च में डायबिटिक चूहों को 400 मिलीग्राम और 600 मिलीग्राम प्याज का रस दिया गया था, जिससे उनके ब्लड शुगर लेवल में 50 और 35% तक कमी देखने को मिली. खास बात यह रही कि प्याज के रस से हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल भी काफी घट गया

शोधकर्ताओं का कहना है कि प्याज का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर कम होता है और वजन को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. इससे कोलेस्ट्रॉल को भी काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है. प्याज लोगों को घरों में आसानी से उपलब्ध होती है और यह लोगों की हेल्थ के लिए दवा का काम कर सकती है. शोधकर्ताओं ने इसे डायबिटीज को कंट्रोल करने का सबसे सस्ता, आसानी से उपलब्ध और कारगर तरीका बताया है. प्याज हमारे शरीर को कई तरीकों से फायदा पहुंचाती है और बीमारियों से बचाने में मददगार साबित होती है. इसे अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए इसका अर्क यानी रस निकालकर सेवन करना ही फायदेमंद रहता है

Advertisement
Advertisement

Related posts

पंजाब में कांग्रेस से भाजपा के शरण में आये 4 नेताओं को गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा, जानें सभी के नाम

News Times 7

राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने मोदी सरकार पर कसा तंज- गाजीपुर बॉर्डर की सुरक्षा पाकिस्तान बॉर्डर से भी ज्यादा सख्त

News Times 7

सऊदी अरब और रूस ने मिलाया हाथ, तेजी से महंगा होगा कच्चा तेल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़