News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कहा,लोग बताये कौन होगा गुजरात का मुख्यमंत्री,जारी किया,ईमेल और व्हाट्सअप नंबर

दिल्ली के सीएम और (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के सूरत में कहा है कि ‘हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. इसके लिए हम एक नंबर और एक ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं. आप 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक इस पर अपनी राय भेज सकते हैं. हम 4 नवंबर को परिणाम घोषित करेंगे. केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गुजरात के लोग 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक एक नंबर- 6357000360 पर SMS, whatsapp और वॉयस मैसेज भेजकर अपनी राय दर्ज करा सकते हैं.’ इसके अलावा गुजरात के लोग aapnocm@gmail.com पर भी अपनी राय भेज सकते हैं.Gujarat Visit CM Arvind Kejriwal And Manish Sisodia Gave Five New  Guarantees To People | Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सीएम केजरीवाल ने  गुजरात के लोगों को फिर दी पांच नई 'गारंटी', मनीष

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘गुजरात में इसके पहले विजय रूपानी सीएम थे. उनको बदलकर भूपेंद्र पटेल को ले आए. ऐसा क्यों किया गया. उनको किसलिए हटाया गया. उसके पहले जब विजय रूपानी को लाया गया था तब भी जनता की कोई राय नहीं ली गई. इसी तरह भूपेंद्र पटेल को जब लाया गया तो किसी से राय नहीं ली गई कि विजय रूपानी को हटाया जाए या नहीं?’ केजरीवाल ने कहा कि ‘पंजाब में विधानसभा के चुनाव से पहले हमने ऐसा एक सर्वे करवाया था. जिसमें भगवंत मान का नाम बड़े बहुमत से सामने आया था. इसके बाद उनका नाम पंजाब के सीएम के लिए घोषित किया गया थाDelhi CM Arvind Kejriwal Promised To Gujarat People Corruption Free  Government | Gujarat Election: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में किया  भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा, दी ये पांच गारंटी

राज्य में पिछले 27 साल से सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अपने इतने लंबे शासन काल में बीजेपी ने कोई विकास नहीं किया है. अगले 5 साल के लिए भी इनके पास कोई विकास का प्लान नहीं है. गुजरात की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लोगों का बिजली बिल माफ कर दिया गया, सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था अच्छी हो गई, जनता का मुफ्त इलाज होने लगा. इससे लोगों के पास पैसा बचा. सरकार ने गरीबों के कल्याण की कई योजनाएं चलाईं हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीरम इंस्टीट्यूट आग में मारे गए लोगों के परिजनों को अनिवार्य राशि के अलावा देगी 25-25 लाख रुपये…

News Times 7

मध्यप्रदेश में नसीब नहीं हुआ एंबुलेंस तो बेटियों ने मां के शव को कंधे पर लादकर चल दिया

News Times 7

उत्तराखंड में भूकंप से डोली देवभूमि की धरती

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़