समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की उम्र में सोमवार सुबह हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम इटावा जिला स्थित उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से लोगों की भीड़ उमड़ने से सैफई में ‘नेताजी अमर रहे’ के नारे गूंज उठे. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर आज सैफई में सुबह 10 बजे अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और फिर दोपहर तीन बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार होगा.
सैफई में उमड़ रही भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग सैफई गांव पहुंच रहे हैं. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हुजूम उमड़ा हुआ है. रात से ही लोग सैफई पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि सैफई की ओर जाने वाली सड़क पर जाम लगा हुआ है. मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ रही लाखों की भीड़ को देखते हुए सैफई में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पांच बटालियन पीएसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पैतृक घर वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है. ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जा रही है.