जम्मू-कश्मीर के पुंछ के सवजियान इलाके में बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. इस बस दुर्घटना में एक मिनी बस गहरी खाई में गिर गई. मंडी के तहसीलदार शहजाद लतीफ ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मंडी के अस्पताल ले जाया गया है. ये भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब मिनी बस सावजियान से मंडी जा रही थी. हादसे के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.
ये भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक मिनी बस सावजियान से मंडी जा रही थी. हादसे के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है. बचाव का काम अभी जारी है.पुंछ जिले के गांव सवजियान में हुए इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मंडी के तहसीलदार शहजाद लतीफ ने कहा कि सेना का बचाव अभियान जारी है और कई घायलों को मंडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सोशल मीडिया पर सामने आए दुर्घटनास्थल के शुरुआती दृश्यों में दिखाया गया है कि घटना में शामिल बस के आसपास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए थे, जो खाई में गिरने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी.
सेना के आने से पहले स्थानीय लोगों और प्रशासन ने जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया.जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मरने वाले हर व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के लिए 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की और अधिकारियों को घायलों का बेहतरीन इलाज कराने का भी निर्देश दिया.