News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

आप और भाजपा विधायक करेंगे एक दूसरे की शिकायत ,जाएँगे राष्ट्रपति के द्वार

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जारी सियासी लड़ाई अब राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने वाली है. दोनों दलों का प्रतिनिधिमंडल एक दूसरे की शियाकत लेकर बारी-बारी से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने वाले हैं. राष्ट्रपति भवन से भाजपा विधायक को 6 सितंबर, जबकि आप विधायकों को मुलाकात के लिए 7 सितंबर का समय दिया गया है.गोवा में राजनीतिक उठापटक पर AAP ने ली चुटकी, कहा- कांग्रेस के विधायक बिकने  को तैयार, BJP खरीदने को बेताब | TV9 Bharatvarsh

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि बीजेपी विधायक 6 सितंबर को राष्ट्रपति से मिलेंगे और ‘आप’ सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग करेंगे. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना का भी अपमान किया है. उन्होंने कहा, ‘उपराज्यपाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के अलावा, उन्हें भेजी गई फाइल पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर भी नहीं हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद उन्हें कैबिनेट नोट भेजे गए. इन सभी अवैध गतिविधियों को देखते हुए इस सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए.’Presidential Election 2022 Presidential election dates will be announced  today at 3 pm - India TV Hindi News

आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 7 सितंबर का समय दिया है. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘ऑपरेशन लोटस’ से अवगत करायेगा, जो ‘भारत में लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा’ है.Five AAP councilors join BJP in Surat in Gujarat - AAP Councillor Join BJP:  गुजरात में आप को झटका, पांच पार्षद भाजपा में शामिल

Advertisement

आप विधायकों ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में शिकायत दर्ज कराकर भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ के खिलाफ जांच की मांग की थी. आप नेताओं ने दावा किया कि वर्ष 2014 में केंद्र में सत्ता में आने के बाद भाजपा ने अब तक ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत अन्य पार्टी की सरकारों को गिराने के लिए कथित तौर पर कुल 277 विधायकों को खरीदा और इस पर अनुमानित रूप से 6,300 करोड़ रुपये खर्च किए.

Advertisement

Related posts

नीति आयोग ने जारी की लिस्ट ने बढ़ाई स्टेट बैंक और पीएनबी के लिए खतरे की घंटी

News Times 7

कोरोना टीकाकरण में पटना ने बनाया रिकॉर्ड, टॉप 10 की सूचि में हुआ शामिल

News Times 7

7 दिन में ब्रह्मास्त्र’ ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 300 करोड़ रूपए के आंकड़े को किया पार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़