News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

जमुई में सोना ,लोहा के बाद मिला कोयले का भंडार

जमुई. बिहार के लिए अच्‍छी खबर है. सोने और लोहे का भंडार मिलने के बाद अब जमुई जिले में कोयले का विपुल भंडार होने की संभावना बढ़ गई है. सरकारी हैंडपंप के लिए बोरिंग का काम चल रहा था. 50 फीट तक पाइप जाने के बाद कोयले का अंश आने लगा. कोयला निकलने के बाद ग्रामीण और स्‍थानीय प्रशासन भी हैरान रह गया. इससे जमीन के अंदर कोयले का भंडार होने की संभावना है. बता दें कि जमुई में सोने और लोहे का भंडार मिलने की बात सामने आ चुकी है. अब जमीन के अंदर कोयले का भंडार होने की संभावना सामने आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

जिले में सोना और लोहा के बाद जमीन के अंदर कोयले की खान होने की संभावना है. जमुई के बरहट प्रखंड के भट्ठा गांव में सरकारी चापाकल की बोरिंग के दौरान बड़ी मात्रा में कोयले का अंश निकला है. इसके बाद गांव वालों में चर्चा होने लगी है कि यहां जमीन के अंदर कोयले का भंडार है. भट्टा गांव में पानी की परेशानी को लेकर पीएचईडी विभाग बोरिंग करवा रहा था. बताया जा रहा है कि 50 फीट के बाद ही कोयले का अंश मिलना शुरू हो गया.जमुई में सोना और लोहा के बाद 'ब्‍लैक गोल्‍ड' का मिला भंडार! प्रशासन अलर्ट -  after gold and iron now possibility of huge coal black gold reserve found  in jamui know latest

क्‍या कहते हैं ग्रामीण?
पानी की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रविवार को हैंडपंप के लिए बोरिंग का काम शुरू किया गया. लगभग 50 फीट के बाद काला पत्थर और कोयले जैसी चीज बड़ी मात्रा में निकलना शुरू हो गया. गांव वालों का कहना है कि इस गांव में जब भी बोरिंग किया गया है तो इसी तरह से कोयला का अंश निकला है. गांव के लोग इसकी जांच की मांग करने लगे हैं. भट्टा गांव के सादे कोड़ा ने बताया कि गांव में जब भी चापानल के लिए बोरिंग हुआ तब यही देखने को मिला है. 40 से 50 फीट की गहराई से कोयला मिलना शुरू हो जाता है. ग्रामीणों को पूरा भरोसा है कि जमीन के अंदर कोयला है. यही बात भट्टा के पड़ोसी ललमटिया गांव के प्रमोद चौधरी ने भी कही. ग्रामीणों का कहना है कि बोरिंग के दौरान निकला मलवा में कोयले ही है. ग्रामीणों का कहना है कि इसे जलाने का प्रयास किया गया तो वह ठीक कोयले की तरह जलता है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पंजाब में प्रचंड जीत हासील करने वाली आप ,राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भरी हुंकार

News Times 7

दिल्ली सरकार के स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में स्नातक और डिप्लोमा कार्यक्रमों में 6,000 सीटों के लिये एडमिशन शुरू

News Times 7

बिहार के पलटू राम फिर पलटेंगे राजनीतिक पारी,नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़