News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भारत के ये पांच बड़े लोन डिफॉल्‍टर जिसने बैंकों के 59,000 करोड़ रुपये का लगाया चपत, कुल कितना हुआ बैंको का नुक्सान जानिये ?

नई दिल्‍ली. भारत के 25 विलफुल डिफॉल्‍टरों (Willful Defaulters) पर ही 31 मार्च 2022 तक बैकों का 58,958 करोड़ रुपये बकाया था. ये ऐसे व्‍यक्ति या कंपनियां हैं, जिनके पास बैंकों से लिए कर्ज चुकाने की क्षमता तो है, परंतु इन्‍होंने जान-बूझकर कर्ज चुकाने से बचने के लिए खुद को दिवालिया घोषित कर रखा है. वित्‍त राज्‍य मंत्री भागवत कराड ने संसद में यह जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2022 के अंत में विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या 2,790 थी, जो वित्त वर्ष 2021 के 2,840 के मुकाबले कम है.

मनीकंट्रोलकी एक रिपोर्ट के अनुसार वित्‍त राज्‍यमंत्री ने बताया कि देश की सबसे बड़ी विलफुल डिफॉल्टर कंपनी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड है. गीतांजलि जेम्स लिमिटेड पर बैंकों का करीब 7,110 करोड़ रुपये रुपये का कर्ज बकाया है.

भारत के 25 सबसे बड़े विलफुल डिफॉल्टरों पर बैंकों का ₹59,000 करोड़ बकाया,  सरकार ने संसद में बताया - India top 25 wilful defaulters owes total of Rs  58958 crore to various lenders ...

Advertisement

ये हैं बड़े विलफुल डिफॉल्‍टर
देश की दूसरी सबसे बड़ी विलफुल डिफॉल्‍टर कंपनी इरा इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड है. कंपनी विभिन्‍न वित्तीय संस्थानों के करीब 5,879 करोड़ रुपये दबाए बैठी है. कॉनकास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड भी कुल 4,107 करोड़ रुपये के बकाया के साथ विलफुल डिफॉल्‍टरों की लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर है. इस लिस्‍ट में चौथा स्‍थान REI एग्रो लिमिटेड का है, जिस पर बैंकों की 3,984 करोड़ रुपये की देनदारी है. एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड पर बैंकों का 3,708 करोड़ रुपये बकाया है और देश की पांचवीं सबसे बड़ी विलफुल डिफॉल्‍टर है.

डिफॉल्टर घोषित होने के बावजूद एसबीआई ने दिया था स्टर्लिंग समूह को 1300  करोड़ रुपये का क़र्ज़

5 साल में 9.91 लाख करोड़ का लोन बट्टे खाते डाला
वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि बैंकों ने पिछले 5 वित्त वर्ष में 9.91 लाख करोड़ का लोन बट्टे खाते में डाला है. बैंकों ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान कुल 1.57 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को बट्टे खाते में डाला, जो पांच वित्त वर्षों में सबसे कम है. सबसे अधिक लोन भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बट्टे खाते में डाला है. SBI ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान 19,666 करोड़ रुपये का लोन बट्टे खाते में डाला, जो वित्त वर्ष 2021 के 34,402 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है.ये 25 लोग दबाए बैठें हैं बैंकों के 59,000 करोड़ रुपये, बैंकों ने जारी की  लिस्ट

Advertisement

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022 में 19,484 करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाला. पिछले साल बैंक ने 16,983 करोड़ रुपये का लोन बट्टे खाते डाला था. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2022 में 18,312 करोड़ रुपये का लोन बट्टे खाते में डाला, जो वित्त वर्ष 2021 के 15,877 करोड़ रुपये के मुकाबले ज्‍यादा है.

Advertisement

Related posts

देश में बिगड़ने लगे कोरोना से हालात ,केरल में ख़राब होते हालात के बीच देश में अब तक 47,092 नए मामले, 509 की गई जान

News Times 7

यूपी में मृतक नर्स व रिटायर्ड डॉक्टर के भी नाम हेल्थ वर्कर की लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल ,भारी गड़बड़ी का अनुमान

News Times 7

इस साल छठ पूजा में देशभर में करीब 8 हज़ार करोड़ रुपये का हुआ करोबार, इन चीजों की हुई सबसे अधिक बिक्री

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़