News Times 7
अध्यात्मटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

झारखंड के देवघर में बाबा धाम मंदिर में उमड़ आस्था का जनसैलाब ,लाखो की संख्या में पहुंचे भक्त

देवघर. सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. आज अहले सुबह 3:45 बजे हुई सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. सरकारी पूजा के दौरान प्रधान पुरोहित के द्वारा षोडशोपचार पूजा के द्वारा बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गई. आज जिला प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी और नई रणनीति काफी काम आई. पहली बार ऐसा हुआ है कि सावन की सोमवार को कतार कुमैठा स्टेडियम तक नहीं पहुंची.देवघर के बाबा मंदिर को क्यों कहते हैं बैद्यनाथ धाम, पढ़ें Why is Baba Mandir  of Devghar called Baidyanath Dham jhnj – News18 हिंदी

नई रणनीति काफी काम आई और कतार को नंदन पहाड़ तक सीमित रखा गया. देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट और देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्रि की रणनीति ने भीड़ को लंबी दूरी तक नहीं जाने दिया, जिससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो रही है और उन्हें लंबी दूरी कतार के लिए तय नहीं करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ रविवार को देर रात तकरीबन 11 बजे तक जल अर्पण कराया गया जिससे भीड़ काफी हद तक काबू पाने में सफलता मिल गई.Mahashivratri 2022 deoghar baba temple is crowded by devotees on  mahashivratri stampede occurred many injured bruk - Mahashivratri 2022:  महाशिवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़, देवघर बाबाधाम मंदिर में ...

देवघर जिला प्रशासन का अनुमान है कि सावन की तीसरी सोमवारी को तकरीबन तीन लाख के करीब भक्त जल अर्पण करेंगे जो कि दूसरी सोमवारी से ज्यादा होगी लेकिन बेहतर प्रबंधन के कारण भक्तों की कतार को सीमित रखा गया है और जल अर्पण करने की गति को काफी तेज रखा गया है. इसके कारण श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिल रही है. देवघर बाबा मंदिर में जल अर्पण लगातार जारी है और इसके लिए भी लंबी लंबी कतार लग रही है. कुल मिलाकर तीसरी सोमवारी को बेहतर प्रबंधन की बदौलत जिला प्रशासन ने अब तक जनसैलाब को कंट्रोल करने में सफलता पाई है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर मे नजर आए खालीस्तानी झंडे के साथ भिंडरावाले की तस्वीर

News Times 7

पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चे की हर मांग माना भगवंत सरकार ने ,धरना समाप्त

News Times 7

रायबरेली के सलोन से भाजपा के चौथे विधायक, दल बहादुर कोरी कि गयी कोरोना से जान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़