News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अब हर घर दिन- रात फहरा सकते है तिरंगा’ राष्ट्रीय ध्वज को लेकर सरकार ने बदले नियम,जानिये क्या

नई दिल्ली: अब हर कोई अपने घर में दिन-रात तिरंगा फहरा सकता है, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा समारोह’ से तिरंगा फहराने के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव कर रही है. अभी तक जनता को सूर्योदय से सूर्यास्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति थी.Aaj Ke Samaachaar: घर पर आपका तिरंगा अब दिन-रात उड़ सकता है क्योंकि सरकार  ने 'हर घर तिरंगा' उत्सव के लिए नियमों में बदलाव किया है

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने 20 जुलाई को सभी सचिवों को लिखा था. पत्र में यह भी कहा गया कि तिरंगा फहराने के नए नियम उसी दिन से लागू होते हैं. पत्र में नए नियमों को लेकर कहा गया कि भारतीय ध्वज संहिता 2002 में और संशोधन किए गए हैं. नए नियम इस प्रकार हैं. राष्ट्रीय ध्वज किसी भी खुले स्थान पर या फिर किसी जनता के सदस्य के घर में यह फहराया जाता है तो अब इसे दिन रात फहराया जा सकता है.

Advertisement

पहले था तिरंगा फहराने का ये नियम
बता दें कि इससे पहले यह नियम था कि जब राष्ट्रीय ध्वज को खुले स्थान पर फहराया जाता है तो जहां तक संभव हो इसे सूर्योदय और सूर्यास्त तक ही फहराया जाना चाहिए, चाहे फिर मौसम कैसा भी हो.

गृह सचिव ने अपने पत्र में कहा कि यह कदम नागरिकों को ‘हर घर तिरंगा’ समारोह में हिस्से लेने और अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. इस वर्ष हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें. 13 से 15 अगस्त के बीच घर में तिरंगा फहराएं. केंद्रीय गृह सचिव ने अपने पत्र में कहा कि सरकार को उम्मीद है कि 13 अगस्त को करीब 30 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाएगा.Ministry Of Culture Will Start Har Ghar Tiranga Campaign On The Completion  Of 75 Years Of Independence - Har Ghar Tiranga: आजादी के 75 साल पूरे होने  पर संस्कृति मंत्रालय शुरु करेगा '

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से की अपील
बता दें कि हर घर तिरंगा समारोह के संबंध में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके जनता से इसमें भाग लेने की अपील की. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘इस वर्ष, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें। 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या अपने घरों में प्रदर्शित करें। यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा’.

Advertisement
Har Ghar Tiranga Abhiyan : देशातील २० कोटी घरांवर तिरंगा फडकावण्यात येणार!  | मराठी बातम्या

बता दें कि इससे पहले सरकार ने 2009 में उद्योगपति नवीन जिंदल को विभिन्न स्थानों में दिन रात तिरंगा फहराने की अनुमति दी थी लेकिन अब नियम बदलने के बाद आम जनता भी अपने घरों में दिन रात तिरंगा फहरा सकती है.

Advertisement

Related posts

यूपी कांग्रेस ने 125 लोगों की पहली सूची जारी ,समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं पंखुड़ी पाठक नोएडा से लड़ेंगी चुनाव

News Times 7

हिमाचल के सोलन रैली में विपक्ष के बहाने पीएम मोदी का केजरीवाल पर वार, खुद को ‘कट्टर ईमानदार’ कहने वाले सबसे ज्यादा भ्रष्ट

News Times 7

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने गुजरात को लेकर किया बड़ा दावा ,कहा आज अगर गुजरात में चुनाव हो तो आप को इतनी सीटेँ मिलेंगी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़