News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

प्रेम-प्रसंग में हुई युवती की हत्या,प्रेमी के बुलावे पर निकली रात को सुबह पेड़ से लटकी मिली लाश, जानिये अपने जिले की यह घटना

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में प्रेम-प्रसंग में एक युवती की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपितों ने युवती के गले में रस्सी डालकर शव को पेड़ पर सुला दिया. घटना भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है. मृतक युवती 18 वर्षीय लक्ष्मीना कुमारी थी जो रामनगर गांव निवासी नंदजी प्रसाद की पुत्री थी. परिजनों के मुताबिक लड़की गांव के ही राहुल कुमार नाम के युवक से प्रेम करती थी और चोरी-छिपे मिला करती थी.News18 हिंदी Digital- Latest Hindi news, Live news in hindi , hindi news  today

राहुल ने भी युवती को शादी कर अपने साथ रखने का भरोसा दिलाया था इस बीच दोनों ने चोरी छिपे शादी भी कर ली थी, लेकिन किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी. घटना के बाद युवती के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें युवती और उसके प्रेमी राहुल के साथ कई तस्वीर मिली, जिसमें लक्ष्मीना कुमारी की सिंदूर लगी तस्वीर भी थी, इससे आशंका जताई जा रही थी कि लड़की युवक के साथ शादी कर चुकी थी.

Advertisement

आरोप है कि मंगलवार की देर रात आशिक राहुल ने फोन कर युवती को उसके घर से बुलाया और हत्या कर दी. बुधवार की सुबह गांव के पास चंवर में पेड़ पर युवती का शव पाया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. भोरे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.प्रेमी के कॉल पर रात को घर के निकली थी प्रेमिका, सुबह में पेड़ से लटकती  मिली लाश - young girl killed by boy friend after love marriage and affair  bramk –

मृतका के पिता नंदजी प्रसाद ने प्रेमी और उसके साथियों पर हत्या कर बेटी की शव को साजिश के तहत पेड़ पर लटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. इस घटना के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

लालू परिवार और उनके करीबियों के ठिकानों पर चल रही रेड को लेकर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जब हम साथ आते हैं रेड पड़ती है

News Times 7

भक्तों के वर्षों इंतजार के बाद अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की गई.

News Times 7

राहुल गांधी ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए दिया निर्देश, बिहार चुनाव की तैयारी का दिया यह संदेश…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़