News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

90 साल के कल्लूराम ने 50 सालों में पहाड़ काटकर बनाया तालाब

चरखी दादरी. लगातार लोगों के ताने मिलते रहे, फिर भी बिना किसी की सुने और मन में जज्बा लिए 90 वर्षीय कल्लूराम ने लगातार 50 सालों तक पहाड़ों के बीच तालाब बनाकर मानवता की मिसाल पेश की है. यह तालाब अब हर साल सैकड़ों पशु-पक्षिओं की प्यास बुझाता है. इतना ही नहीं कल्लूराम की तीन पीढियां इस तालाब के लिए पहाड़ों में रास्ता बनाने व पानी पहुंचाने के लिए लगातार उनके साथ कार्य कर रहे हैं. कल्लूराम के मन में एक टीस जरूर है कि यहां तक पहुंचने का पक्का रास्ता बनें और पशु-पक्षियों के लिए इस तालाब में पानी पहुंचाने का स्थाई समाधान हो. साथ ही यह भी डर है कि कहीं यह तालाब खनन की भेंट ना चढ़ जाए.हरियाणा का दशरथ मांझी - दादरी के कल्लू राम ने चार हजार फुट ऊंची पहाड़ी को  को तोड़ 50 साल में बना डाला तलाब

बता दें कि चरखी दादरी के गांव अटेला कलां का निवासी कल्लूराम जिनकी उम्र 90 साल है. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसको लेकर उनकी हर तरफ मानवता की मिसल की चर्चा हो रही है. कल्लूराम को पहाड़ों में यह तालाब बनाने में 50 साल का वक्त लगा. जिसके बाद वर्ष 2010 में ये तालाब बनकर तैयार हुआ जो अब चरखी दादरी में एक शख्स का जज्बा और जुनून लोगों के लिए मिसाल बना है.पहाड़ी पर पत्थरों को काटकर बनाया तालाब, पढ़िए जज्बे से मानवता की मिसाल बने  कल्लूराम की कहानी | Pond made by cutting stones on the hill, read the story  of Kalluram to

गांव अटेला कलां से निकलते ही पहाड़ की चढाई शुरू होती है और करीब डेढ़ किलोमीटर की चढ़ाई के बाद कल्लूराम के बने तालाब पर पहुंचा जा सकता है. कल्लूराम आज भी सुबह 4 बजे उठकर तालाब तक पानी का मटका लेकर पहुंचते हैं और दिनभर तालाब के आसपास पत्थरों को उठाकर रास्ता बनाने व तालाब की सुंदरता के लिए लगाते रहते हैं. कल्लूराम कहते हैं कि लोगों के ताने मिले, घरवाले परेशान हो गए थे. फिर भी मन में पशु-पक्षिओं के लिए कुछ करने का जज्बा था. यहीं कारण है कि आज वह बेजुबां के लिए कुछ कर सका है. उसका बेटा व पोता भी अब उसके इस कार्य में हाथ बंटा रहे हैं.

Advertisement

पशुपक्षियों की पानी के चलते मौत होने पर तालाब बनाने का लिया निर्णय

कल्लूराम ने बताया कि वह 18 वर्ष की उम्र में पहाड़ों में बकरियां व गायों को चराने के लिए जाते थे. उस समय वहां पानी के चलते पशु-पक्षियों की लगातार मौतें हो रही थी. इसी दौरान मन में कुछ करने की ठानी और लगातार हथौड़े व छैनी से कार्य करते हुए पहाड़ों के बीच तालाब बनाया. इस तालाब को बनाने में करीब 50 साल लगे हैं.

सांसद  डीसी ने कल्लूराम के जज्बे का सलाम किया

Advertisement

कल्लूराम के इस काम की जानकारी मिली तो पिछले दिनों डीसी श्यामलाल पूनिया और सांसद धर्मबीर सिंह ने पहाड़ों पर चढ़ाई चढक़र मौके का निरीक्षण करने के बाद कल्लूराम के साहस को सलाम किया है. साथ ही इस क्षेत्र का दार्शनिक स्थल बनाने की बात भी कही.90 के कल्लूराम ने 50 साल में पहाड़ काट बनाया तालाब : The Dainik Tribune

कल्लूराम को नहीं मिला कोई सम्मान

कल्लूराम ने बताया कि इस उम्र में भी वे अपने बेटे वेदप्रकाश व पोते राजेश के साथ इस तालाब तक आने के लिए अस्थाई रास्ता बनाने में लगे हैं. यहां पर आज भी कंधे पर मटका लेकर आते हैं और लोगों की प्यास बुझाते हैं. कल्लूराम के इस साहस को देखते हुए भी कोई सम्मान नहीं मिला है. साथ ही उन्हें इस बात का मलाल है कि ग्रामीणों की मांग के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी तालाब तक रास्ता नहीं बनवा सके हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

संसद हमले की बरसी पर राष्ट्रपति कोविंद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त की

News Times 7

लव जिहाद पर पीड़ितों ने सुनाई अपनी आपबीती कभी राहुल तो कभी आर्यन मल्होत्रा बनकर की दोस्ती और फिर शादी

News Times 7

उत्तराखंड के चमोली में बडा़ सड़क दुर्घटना, 700 मीटर गहरी खाई में गिरी गाडी़ 10 की मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़