News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सभी विपक्षियों दलों को ममता का संदेश ,लोकतंत्र बचाने के लिए मिलकर लड़ने का वक्त आ गया

नंदीग्राम विधानसभा सीट के उम्मीदवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज चिट्ठी लिखकर बीजेपी विरोधी तमाम दलों को एक होने की बात कही ममता ने सभी विपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा कि अब वह वक्त आ गया है जब हमें लोकतंत्र बचाने के लिए एक होना पड़ेगा वरना लोकतंत्र की हत्या भाजपा कर देगी और देश देखता रह जाएगा, ममता की इस चिट्ठी पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है।ममता के साथ विपक्ष, बीजेपी बोली- लोकतंत्र की हत्या - BBC News हिंदी नड्डा ने कहा, ‘इस समय सभी को इकट्ठा करना और कहना कि मोदी के खिलाफ एकजुट हो जाओ, इससे एक बात स्पष्ट होती है कि ममता बनर्जी ने मान लिया है कि पश्चिम बंगाल में उनकी नाव डूब रही है। वे मुसीबत में हैं। उन्होंने जो पत्र लिखा है, वह उनकी डूबती हुए नाव को बचाने की कोशिश है।’

जिन दलों को ममता ने चिट्‌ठी लिखी है, उनमें कांग्रेस (सोनिया गांधी), NCP (शरद पवार), DMK (एमके स्टालिन), RJD (तेजस्वी यादव), शिवसेना (उद्धव ठाकरे), आम आदमी पार्टी (अरविंद केजरीवाल), BJD (नवीन पटनायक) और YSR कांग्रेस (जगन रेड्‌डी) शामिल हैं।मोदी के ख़िलाफ़ बन रहे महागठबंधन की राह इतनी आसान भी नहीं

ममता ने चिट्‌ठी में लिखा है कि मैं ये चिट्‌ठी उन सभी पार्टियों को लिख रही हूं, जो BJP के खिलाफ हैं। मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं कि BJP की केंद्र सरकार लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण दिल्ली सरकार के खिलाफ पास NCT बिल है। जो दोनों सदनों से पास हो गया। केंद्र सरकार ने एक चुनी हुई सरकार की ताकत छीनकर उपराज्यपाल को दे दी है।

Advertisement

ममता ने चिट्‌ठी में लिखा है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दो बार दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराया है। जब BJP लोकतांत्रिक तरीके से नहीं जीत सकी तो उसने उपराज्यपाल के जरिए शासन करने का तरीका ढूंढ निकाला।विपक्ष के लिए अपनी विचारधारा को जानना और जीना ज़रूरी | न्यूज़क्लिक

शाह और BSF के DG का इस्तीफा मांगा
ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अमित शाह अपने भाषणों में हमेशा घुसपैठिया शब्द का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। बॉर्डर की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी BSF की है और वह अमित शाह के मंत्रालय के तहत आती है। यदि इसके बाद भी घुसपैठ हो रही है तो शाह और BSF के DG को इस्तीफा दे देना चाहिए।ममता के साथ विपक्ष, बीजेपी बोली- लोकतंत्र की हत्या - BBC News हिंदी

ममता की चिट्‌ठी के मुख्य बिंदु

Advertisement
  • जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां राज्यपाल BJP के कार्यकर्ताओं की तरह काम करते हैं।
  • उन राज्यों में नेताओं के खिलाफ ED, CBI और दूसरी जांच एजेंसियों को लगाया जाता है।
  • गैर भाजपा शासित राज्यों को केंद्र सरकार पैसे देने में आनाकानी करती है।
  • मोदी सरकार सभी सरकारी संपत्तियों को बेचना चाहती है। ये लोगों के साथ धोखा है।

    इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने गोत्र कार्ड खेला था। उन्होंने कहा था कि चुनाव प्रचार करते वक्त वह एक मंदिर गईं थीं। वहां पुजारी ने उनसे गोत्र पूछा। उन्होंने बताया कि मेरा गोत्र मां, माटी और मानुष है। इस घटना के बाद उन्हें त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर का वाकया याद आ गया। वहां भी पुजारी ने उनसे गोत्र पूछा था और उन्होंने यही जवाब दिया था। उन्होंने बताया कि मेरा असल गोत्र शांडिल्य है।वीर विहीन विपक्ष मैं जानी...

    उधर, ममता के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि मैं गोत्र लिखता हूं, मुझे कभी बताने की जरूरत नहीं पड़ी। ममता बनर्जी चुनाव हारने के डर से गोत्र बता रही हैं। उन्होंने ममता से सवाल किया था कि आप मुझे बता दीजिए कि कहीं रोहिंग्या और घुसपैठियों का गोत्र भी शांडिल्य तो नहीं है।How opposition leaders reacted to exit polls predictions - Elections News

    नंदीग्राम में राष्ट्रगान के लिए खड़ी हुईं ममता
    नंदीग्राम में प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी प्लास्टर बंधे पैर के साथ करीब 20 दिन बाद व्हीलचेयर से खड़ी हुईं। यहां के तेंगुआ में एक रैली के दौरान राष्ट्रगान की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान उनके सहयोगियों ने उन्हें खड़े होने का सुझाव दिया। पहले तो ममता ने खड़े होने में असहजता दिखाई, लेकिन बाद में कुछ लोगों के सपोर्ट से वह खड़ी हुईं और राष्ट्रगान गाया।

    Advertisement
Advertisement

Related posts

नई दिल्ली के शास्त्री नगर में मची अफरा-तफरी ,4 मंजिला इमारत अचानक धड़धड़ाकर गिरा

News Times 7

ऑपरेशन देवी शक्ति’ के तहत जल्द ही एक सिख प्रतिनिधिमंडल आने वाला अफगानिस्तान से भारत

News Times 7

I.N.D.I.A गठबंधन की भोपाल रैली हुई रद्द, आप और सपा नहीं चाहते चुनावी राज्यों में अपना नुकसान ,सूत्र कांग्रेस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़