News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

रांची में एटीएम में पैसे डालने वाले ही 1 करोड़ 72 लाख 77 हजार 900 लेकर हुए फरार

रांची. रांची में एटीएम में पैसे डालने वाली एजेंसी सीएमएस इन्फो लिमिटेड के दो कर्मियों द्वारा 1 करोड़ 72 लाख 77 हजार 900 रुपये गबन करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर बैंक मैनेजर के द्वारा कोतवाली थाने में आवेदन दिया गया है. इस मामले को लेकर सीएमएस कंपनी के रीजनल ऑपरेशन मैनेजर इंद्रनिल सेन ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. ऑपरेशन मैनेजर ने अपने ही दो कर्मियों को आरोपी बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

रीजनल ऑपरेशन मैनेजर ने अपने आवेदन में बताया है कि बैंक से पैसा निकाल उसे एटीएम में डालने के लिए दो कस्टोडियन कर्मी एक रूट में रहते हैं. और इसी क्रम में कचहरी चौक स्थित एसबीआई बैंक के ब्रांच से पैसे  लेकर 14 जुलाई को निकले थे, लेकिन शाम तक उनकी कोई भी जानकारी न मिलने पर उनके मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला. जिसके बाद 14 जुलाई की शाम को इनके घर मे भी कॉन्टैक्ट किया गया. लेकिन वहां से भी कुछ भी जानकारी हासिल नहीं हुई. जिसके बाद इनकी तलाश अपने स्तर पर कंपनी की तरफ से की गई. और इनके रूट की एटीएम की पड़ताल की गई तो पैसे न डालने की शिकायत सामने आई.Ranchi ATM Theft News: Two employees of the company that put money in the  ATM ran away with 1.72 crores-एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी के 1.72 करोड़  लेकर गायब हुए 2

बता दें कि इनके रूट में 36 एटीएम हैं. लेकिन अबतक इस रूट के 25 एटीएम का ऑडिट किया गया है, जिसमें अबतक इनके द्वारा कोई भी रकम नहीं डाली गई, जिस कारण अबतक जो जानकारी मिली है कि 1 करोड़  72 लाख 77 हजार 900 रुपये गबन होने का मामला सामने आया है. वहीं आवेदन मे ये भी लिखा गया है अभी 11 एटीएम का ऑडिट करना बाकी है. उम्मीद है कि ये रकम अभी और भी बढ़ सकती है.

Advertisement

दोनों कर्मियों के नाम अमित कुमार मांझी और सुभाष चेल है. बता दें कि ATM के पैसों के गबन के मामले से आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़  रहा है क्योंकि ATM में पैसे भी नहीं हैं.रांची में 1 करोड़ 72 लाख रुपये का गबन, ATM में डालने के बदले पैसे ले उड़े  एजेंसी कर्मी - scam of rs 1 crore 72 lakh in ranchi agency personnel took

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

लालू यादव के लिए प्रोडक्‍शन वारंट की गुहार, पटना की सीबीआइ अदालत में वकील ने लगाई अर्जी

News Times 7

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का झारखंड-बिहार की धरती से गहरा नाता

News Times 7

गोवा में कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त पर बोले केजरीवाल ED-CBI का डर दिखाकर हो रही खरीद-फरोख्त

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़