News Times 7
कोरोनाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बढ़ने लगे बिहार में कोरोना के संक्रमित मरीज

पटना. बिहार में कोरोना वायरस के चलते होने वाले संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इससे स्‍थानीय प्रशासन के साथ ही सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के नए मामलों को लेकर अपडेट जारी किया गया है. बिहार में एक दिन (6 जुलाई 2022) में COVID-19 के 309 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित प्रदेश की राजधानी पटना में सामने आए हैं. पटना में 24 घंटे में 137 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्‍यभर में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमित आने से स्‍थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. जांच और बूस्‍टर डोज देने की प्रक्रिया में और तेजी लाई गई है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.Covid-19 Updates: फिर डरा रहा है कोरोना वायरस, 1 दिन में 40% बढ़े मरीज,  32498 हुए एक्टिव मामले | The Financial Express

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 6 जुलाई का कोरोना अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, बिहार के विभिन्‍न जिलों में कोरोना वायरस के कुल 309 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्‍या 1389 तक पहुंच गई है. बिहार में पिछले कुछ सप्‍ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है. सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. इससे राज्‍य सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन को अतिरिक्‍त सावधानी बरतने और कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. खासकर कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही योग्‍य लोगों को बूस्‍टर डोज देने को भी कहा गया है.Bihar Corona Update

पटना के बाद भागलपुर में सबसे ज्‍यादा मामले
पटना के बाद भागलपुर में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्‍यादा नए मामले सामने आए हैं. भागलपुर में कोरोना संक्रमण के कुल 23 मामले सामने आए हैं. वहीं, सहरसा और सुपौल में कोविड-19 के 14-14 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद इन जिलों में अतिरिक्‍त सतर्कता बरती जा रही है. बता दें कि बिहार के साथ ही अन्‍य राज्‍यों में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.Covid 19-Update: देश में सामने आए कोरोना वायरस के 3,207 नए मामले, 29 नई  मौतें हुई दर्ज| Zee Business Hindi

Advertisement
Advertisement

Related posts

GST बिल पर सरकार देगी 1 करोड़ रुपए जीतने का मौका, ये है पूरी प्रोसेस

News Times 7

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा बक्सर में रेड रिबन इंजिनियम कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता एवं एवम् स्वेक्षित रक्तदान कार्यक्रम का हुआ अयोजन

News Times 7

टेंशन में शिवराज का मध्यप्रदेश ,कोयला संकट के कारण छा सकता है अँधेरा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़