News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

गोपालगंज में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर पथराव, सुरक्षाकर्मी समेत कई घायल

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में सरकार अमले और ग्रामीणों के बीच टकराव की नौबत आ गई. सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम से ग्रामीण भिड़ गए. उग्र ग्रामीण पुलिस से उलझ गए. देखते ही देखते ईंट-पत्‍थर चलने लगे. इससे मौके पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई. उग्र ग्रामीणों की ओर से की गई रोड़ेबाजी में अचंल अधिकारी का गार्ड, राजस्‍व विभाग का कर्मचारी समेत 5 सरकारी अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए. इस घटना में CO का गाड़ी भी क्षतिग्रस्‍त हो गई. हिंसक घटना के बाद स्‍थानीय पुलिस ने 15 नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों के खिालफ केस दर्ज किया है.अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने महिलाओं के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल - Police  went to remove encroachment, beat up women, video went viral - Bihar  Gopalganj Crime News

जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने गई सरकारी टीम पर पथराव की यह घटना कटेया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव की है. पंचदेवरी प्रखंड के सीओ पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें पंचदेवरी सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मामला बिगड़ते देख मौके पर कटेया, भोरे, विजयीपुर समेत कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया. अतिक्रमण स्थल के आस-पास काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई. इसके बाद वहां जेसीबी से सरकारी जमीन को खाली कराया गया.SDM और DSP की गाड़ी तोड़ी, लोगों का आरोप- पुलिस ने बेवजह चलाई लाठी | Police  lathicharged in Gopalganj, villagers pelted stones - Dainik Bhaskar

उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर हमले की घटना गंभीरता से लिया गया है. हथुआ के एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने के दौरान जिन लोगों ने विवाद उत्पन्न किया है, उनपर कार्रवाई तय है. सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना कानून के खिलाफ है. ऐसे लोग बख्शे नहीं जाएंगे. उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने आगे बताया कि ग्रामीणों के अरोपों की भी जांच की जाएगी.धनबाद- रांगाटांड़ कॉलोनी में ऑटो चालक की ख़ुदकुशी – Dainik Bharat Live

Advertisement

15 नामजद, 50 से ज्यादा अज्ञात पर प्राथमिकी
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने के दौरान विवाद उत्पन्न करने, ईंट-पत्थर चलाकर सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने और हमला कर अंचलाधिकारी के गार्ड व राजस्व कर्मचारी को घायल करने का आरोप लगाते हुए सीओ आदित्य शंकर ने अतिक्रमणकारियों सहित 15 नामजद व 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उनमें अरविंद राय, आदित्य राय, सोनू राय, विशाल राय, बुटाई शर्मा, राजाराम शर्मा, पप्पू शर्मा, महेश चौहान, निशा कुमारी, नीतीश चौहान, मीरा देवी, शिवजी शर्मा, गोलू राय आदि के नाम शामिल हैं. पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुट गई है.गोपालगंज शहर की सड़कों पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान - Encroachment removal  campaign on Gopalganj city roads - Bihar Gopalganj General News

Advertisement

Related posts

आपके आधार कार्ड का हो सकता है गलत इस्तेमाल ,भूलकर भी न करे ये गलती

News Times 7

महाराष्ट्र में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन में दरारों की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी एक्टिव जानिये किसकी हुई एंट्री ?

News Times 7

केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल फिर से आमने सामने,अधिकारियों को निर्देश,उपराज्यपाल से सीधे आदेश लेना बंद करें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़