News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के मुजफ्फरपुर दिखा ‘शुगर फ्री’ आम का जलवा ,जानिए विशेष

मुजफ्फरपुर. वैसे तो मुजफ्फरपुर अपनी लीची के लिए देश-दुनिया में खूब मशहूर है. लेकिन, इन दिनों मुजफ्फरपुर की चर्चा लीची के साथ-साथ यहां उगने वाले शुगर फ्री आम की वजह से भी खूब हो रही है. दरअसल गर्मी के मौसम में आम खाना हर कोई पसंद करता है. फलों का राजा कहे जाने वाले आम की एक से बढ़कर एक किस्में बाजार में उपलब्ध हैं. लेकिन, आम की मिठास की वजह से शुगर के मरीजों के लिए इस फल को खाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन, अब बिहार के एक किसान की बदौलत शुगर के मरीज भी आम का लुत्फ उठा पाएंगे.sugar free mango changes color 16 times before ripening in muzaffarpur  bihar | बिहार का यह शुगर फ्री आम खूब बटोर रहा सुर्खियां, पकने से पहले 16  बार बदलता है रंग

वैसे तो आम का मौसम करीब-करीब चला गया है. लेकिन, बिहार में उगने वाले इस रंग बदलू शुगर फ्री आम की चर्चा हर जगह हो रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड मे किसान राम किशोर सिंह के बगीचे में शुगर फ्री आम उगता है. दिखने में ये कहीं से आम नहीं लगता, लेकिन यह फलों के राजा आम की ही एक प्रजाति है जिसे अमेरिकन ब्यूटी कहा जाता है.Muzaffarpur news, मुजफ्फरपुर समाचार - Navbharat Times

5 महीने पककर तैयार हो जाता है अमेरिकन ब्यूटी आम
बता दें, राम किशोर सिंह के बागान में उगने वाले अमेरिकन ब्यूटी आम की यह प्रजाति शुगर फ्री होती है. इसका साइज़ सामान्य आम से अलग और थोड़ा बड़ा होता है. यह दिखने में आम जैसा नहीं होता, लेकिन टेस्ट वैसा ही होता है. इसके एक आम का वज़न लगभग आधा किलो ग्राम होता है और इसे पककर तैयार होने में 5 महीने का वक़्त लगता है. मतलब जब बाकी आमों की वैराइटी उगना बंद हो जाती है तब जून-जुलाई में अमेरिकन ब्यूटी मैंगो पकना शुरू होता है. इस आम में आम जैसे ही गुण होते हैं. लेकिन, मिठास कम होती है, हालांकि टेस्ट वैसा ही होता है.sugar free mango changes color 16 times before ripening in muzaffarpur  bihar | बिहार का यह शुगर फ्री आम खूब बटोर रहा सुर्खियां, पकने से पहले 16  बार बदलता है रंग

Advertisement

16 बार रंग बदलता है यह आम, कीमत 4000 प्रति किलो
कृषि विश्वविद्यालय समस्तीपुर और राष्ट्रीय लीची अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने भी इसका स्वाद चखा है और पाया है कि सामान्य आमों की तुलना में इसका स्वाद कम मीठा और शुगर फ्री है. ये आम गिरगिट की तरह रंग बदलता है. हरा-पीला-लाल- होते होते पकने से पहले 16 बार अपना रंग बदलता है जब पूरी तरह पक जाता है तो लाल रंग का हो जाता है. बाजार में इसकी कीमत भी ज़्यादा होती है चार हजार रुपये में एक-आध किलो मिल जाता है.Sugar free mango varieties developed in Pakistan | Diabetes के रोगी भी मजे  से खा सकेंगे आम, मार्केट में आने वाली हैं Sugar Free Mangoes की ये किस्में  | Hindi News,

Advertisement

Related posts

कोलकाता मैट्रो ने बनाया इतिहास, पहली बार नदी के अंदर दौड़ी मेट्रो

News Times 7

सरकार ने भी माना खाद्य तेलों के दाम साल भर में 52 फीसदी बढ़े

News Times 7

फायदे में रहना है तो स्वास्थ्य बीमा खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें वरिष्ठ नागरिक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़