News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली मॉडल देखने गुजरात से पहुँची BJP टीम को नहीं अच्छा लगा दिल्ली का स्कूल-मोहल्ला क्लीनिक, जम कर की बुराई

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल की हकीकत जानने के लिए गुजरात भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचा और कुछ स्कूलों और एक मोहल्ला क्लिनिक का ‘निरीक्षण’ किया और आम आदमी पार्टी के सरकार के बेहतर सुविधा वाले दावों को खारिज कर दिया. गुजरात भाजपा मीडिया सेल के संयोजक याग्नेश दवे ने कहा कि 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा करने के बाद पाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्कूलों, स्वास्थ्य सेवा, पानी और बिजली आपूर्ति में क्रांति लाने के दावे सही नहीं हैं और वास्तविकता के ‘360-डिग्री’ विपरीत हैं.केजरीवाल के गुजरात से लौटते ही AAP में मची भगदड़, 150 से अधिक नेता बीजेपी  में हुए शामिल - 150 aap members join bjp after arvind kejriwal gujarat visit

भाजपा नेता याग्नेश दवे ने दिल्ली मॉडल का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘केजरीवाल मॉडल के बारे में अच्छी बात यह है कि दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को दो दिन में भले ही एक बार टैंकरों से पानी मिलता है, मगर शहर में शराब वन प्लस वन योजना के साथ उपलब्ध है. बता दें कि दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात में अब अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के कई सीनियर नेता हाल के महीनों में बैठकों और रोड शो के लिए गुजरात का दौरा कर चुके हैं. दवे ने कहा, ‘क्या यही वह मॉडल है, जिसमें पानी की आपूर्ति की स्थिति खराब है और लोगों को भारी बिजली बिल मिलता है, लेकिन शराब की एक बोतल की खरीदारी पर एक मुफ्त में दी जाती है, इसे ही अरविंद केजरीवाल महात्मा गांधी के जन्मस्थान गुजरात में लागू करना चाहते हैं.’

Advertisement

वहीं, दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि गुजरात से आया यह प्रतिनिधिमंडल बुधवार को और स्कूलों, अस्पतालों का दौरा करेगा और लोगों से मिलकर केजरीवाल के मॉडल की वास्तविकता को उजागर करेगा. दवे ने दावा किया कि प्रतिनिधिमंडल ने यह भी पाया कि उसके द्वारा देखे गए स्कूल “खराब” स्थिति में थे,Nighat Abbass 🇮🇳 (@abbas_nighat) / Twitter

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि टीम ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन दक्षिण और नई दिल्ली के इलाकों का दौरा किया. दिल्ली भाजपा के एक नेता ने सोमवार को कहा था, ‘गुजरात भाजपा का प्रतिनिधिमंडल अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान देखेगा कि कैसे गुजरात में चुनाव से पहले केजरीवाल द्वारा झूठे और प्रचार-आधारित दिल्ली मॉडल का प्रचार किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि आप के पांच विधायकों को भाजपा प्रतिनिधिमंडल को उन स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों के दौरे पर ले जाने के लिए भेजा गया है जहां वे जाना चाहते थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Temple trust begins work to shift Ram idol from tent, its abode for 30 years

Admin

आज जदयू को मिल सकता नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? दिल्ली में CM नीतीश करेंगे फैसला

News Times 7

बिहार सरकार की वो योजना जहां कोरोना से मौत पर आश्रितों को 4 लाख रुपये देती है नीतीश सरकार, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़