News Times 7
टॉप न्यूज़

दार्जिलिंग की पहाड़ी रोहतास, राजगीर या ककोलत जलप्रपात का मजा लीजिए अब पटना में

पटना. पटना का गौरीचक आजकल पयर्टन का केंद्र बना हुआ है राजधानी पटना के लोग अक्सर पहाड़ों से गिरते हुए ठंडे पानी के झरने का मजा लेने के लिए दार्जिलिंग, रोहतास, राजगीर या ककोलत जलप्रपात चले जाते हैं. लेकिन, अब पटनावासियों को पहाड़ों से गिरने वाले झरने का मजा लेने के लिए पटना से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल अब पटना में ही पहाड़ों से गिरते ठंडे पानी के झरने में नहाने का मौका मिला सकेगा.Water Parks in patna you and your kids will love - Patna Local

जी हां, राजधानी पटना में आर्टिफिशियल तरीके से पहाड़ बनाए गए हैं, जहां इन पहाड़ों से गिरते हुआ पानी आपको जलप्रपात वाला आनंद देगा. दरअसल गर्मी के दिनों में पटना के लोग दूसरे शहरों में जाकर जलप्रपात का आनंद उठाते हैं, जिससे उन्हें शांति और सुकून मिलता है. लेकिन, अब उन्ही जलप्रपातों की तर्ज पर पटना में भी कृत्रिम पहाड़ बनाए गए हैं, जहां लोग जलप्रपात वाला अनुभव ले सकते हैं.पटना में यहां कृत्रिम पहाड़ से गिरती है ठंडे ठंडे पानी का झरना ! लोगों के  लिए बना आकर्षण का केंद्र जानिए - Patna News

बता दें, ये कृत्रिम पहाड़ राजधानी पटना के गौरीचक और बेलदारीचक के पास बनाए गए हैं. दरअसल यहां पटना-गया रोड के गौरीचक और बेलदारीचक के पास बेलमोंट वाटरफॉल वाटर पार्क का निर्माण किया गया है. इस बेलमोंट वाटरफॉल में पहाड़ों से झरने जैसा पानी गिरता है, जहां लोग अब अपने परिवार के साथ इस खास अनुभव का आनंद उठाने के लिए पहुंचने भी लगे हैं. अपने परिवार के यहां आने वाले लोगों का कहना है कि यहां आकर उन्हें किसी पहाड़ी एरिया जैसा अनुभव हो रहा है. अब उन्हें ककोलत या राजगीर जाने की जरूरत नहीं है जब भी उन्हें जलप्रपात देखने का मन करेगा यहां आ जाएंगे.Belmonte Waterfall पटना में शुरू, Fun N City ने कमाल कर दिया | Syed Saheb  Ali Vlogs | Matargashti - YouTube

Advertisement

यह है कंप्लीट मनोरंजन पार्क

बेलमोंट वाटरफॉल फन एंड सिटी पटना में अपने तरह का पहला मनोरंजन पार्क है. इस पार्क में वाटरफॉल के अलावा परिवार के लिए योगा एवं मेडिटेशन सेंटर, रेन डांस कॉरिडोर, वेज रेस्टोरेंट और बच्चों के लिए एम्यूजमेंट खेल-पार्क सभी हैं. यहां वाटरफॉल में एंट्री के लिए 499 और 399 रुपये का  टिकट खरीदना होगा. यहां रेस्टोरेंट और होटल की भी व्यवस्था है जहां आप फैमिली के साथ जाकर छुट्टियों का मजा भी ले सकते हैं.पटना में यहां कृत्रिम पहाड़ से गिरती है ठंडे ठंडे पानी का झरना ! लोगों के  लिए बना आकर्षण का केंद्र जानिए - Patna News

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार मे अनेकों बार शपथ ग्रहण करा चुके मुख्यमंत्री नितीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में जेपी नड्डा व अमीत शाह होंगे शामिल

News Times 7

17 नवंबर तक महाराष्ट्र में खसरे के 500 से ज्यादा मामले हुए दर्ज

News Times 7

दिल्ली में 12 साल का लड़का बना मदरसे के मौलवी के कुकर्म का शिकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़