पटना. बिहार में चल रहे सियासी तूफान के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आने की खबर मिल रही है. जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को नई सरकार के गठन के दौरान शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के भी बिहार आने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार कल ही फिर से एक बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
ऐसे में अमित शाह और जेपी नड्डा बिहार ने एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा विशेष विमान से आ सकते हैं. वहीं इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में बीजेपी के तमाम सीनियर लीडर बिहार में चल रहे सियासी हलचल के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर रविवार को ही बिहार में नई सरकार बना लेंगे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार व अन्य मंत्री कल ही राजभवन में शपथ लेंगे और एक बार फिर से बिहार में एनडीए सरकार का गठन हो जाएगा