News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

BJP के हुए शामिल हुए हार्दिक पटेल, CR पाटिल ने दिलाई सदस्यता

लंबे समय से चल रहे अटकलों के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया. उनको प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भाजपा की सदस्यता दिलाई. हालांकि इस मौके पर सीआर पाटिल और नितिन पटेल के अलावा भाजपा का कोई बड़ा नेता मंच पर नजर नहीं आया. सीएम भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश पहुंचे हुए हैं. भाजपा की सदस्यता लेने से पहले हार्दिक ने दुर्गा पूजा की. हार्दिक पटेल ने गुरुवार की सुबह ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा.Hardik Patel: गुजरात चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल, हाल ही  में कांग्रेस को कहा था बाय

बता दें कि गुजरात कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. इस बीच हार्दिक ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की घोषणा कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया था. हार्दिक पटेल के आने की खुशी भाजपा के कार्यकर्ताओं में दिखने लगी है. इसी क्रम में गांधीनगर में स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर हार्दिक पटेल का स्वागत किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

1 मई से बदल जाऐंगे जीएसटी से जुड़े काफी अहम नियम, कारोबारियों के इनपुट टैक्‍स क्रेडिट पर भी पड़ेगा असर

News Times 7

प्रधानमंत्री ने गुजरात के केवडिया मे जंगल सफारी का किया उद्घाटन

News Times 7

बिहार: तेजस्वी यादव का नोट बांटने वाला वीडियो हुआ वायरल, जदयू के निशाने पर तेजस्वी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़