भोपाल. मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में अब प्रचार अभियान जोर पकड़ रहा है. इसी के साथ आरोप और प्रत्यारोप की सियासत भी तेज हो गई है. निकाय चुनाव में आपराधिक रिकॉर्ड वाले चेहरों को टिकट देने पर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस ने बीजेपी के उन दागियों की पूरी लिस्ट गिना दी है जिन्हें टिकट दिया गया है.
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने उन दागियों की पूरी लिस्ट गिना दी है जिन्हें बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव में टिकट दिया है. उन्होंने कहा जिन अपराधियों के फोटो थानों में चिपके हैं उनके रिश्तेदारों को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने गिनाया कि इंदौर के वार्ड 50 से राजीव जैन पर करोड़ों की ठगी के मामले में 420 का मामला दर्ज है. वार्ड 18 से मारपीट चाकूबाजी और दुष्कर्म के आरोपी विजय परमार की पत्नी सोनाली विजय परमार को उम्मीदवार बनाया गया है. सागर में वार्ड 7 से अनूप उर्मिल को उम्मीदवार बनाया है उन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है. सागर के वार्ड 12 से हत्या के आरोप में फरार आरोपी बबलू कमानी की पत्नी किश्वर बी को उम्मीदवार बनाया है. टीकमगढ़ वार्ड 2 से निगरानीशुदा अपराधी अरुण तिवारी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. उसकी तस्वीर कोतवाली थाने में लगी है. वार्ड 22 में मोइन खान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जिस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कांग्रेस को अपना गिरेबां देखने की सलाह
कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा बीजेपी ने राजनीति में अपराधीकरण को रोकने का काम किया है. गलती से जिस दागी को उम्मीदवार बनाया गया उसका टिकट बदला गया है. आपराधिक छवि वालों को टिकट देने के कांग्रेस के आरोप पर रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का अतीत और वर्तमान अपराध जगत से जुड़ा हुआ है कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप हैं.
कुछ के टिकट कटे, बाकी मैदान में
नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने कुछ आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को टिकट दे दिया था. जब खबर शिवराज तक पहुंची तो उन्होंने नाराजगी जताई. उसके बाद आनन-फानन में कुछ के टिकट वापिस ले लिए गए. इंदौर में भाजपा ने युवराज उस्ताद की पत्नी स्वाति काशिद का टिकट बदला. भोपाल में पार्टी ने नरेला विधानसभा क्षेत्र के दो दागियों के टिकट काट दिए. बीजेपी के इस एक्शन के बाद भी कांग्रेस और दागियों के नाम गिना रही है. उसका आरोप है भाजपा से टिकट लेकर कई अपराधी चुनाव मैदान में हैं जो बाहुबल का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करेंगे. कांग्रेस अब इस पूरे मामले की राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत करने की तैयारी में है.