News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के घर के पास किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सियासी आंच अब दिल्ली तक पहुंच गई है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के पास प्रदर्शन किया और गायक के कत्ल के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को जिम्मेदार बताया. हाथ में तख्ती लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार से जवाब की मांग भी की.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख चौधरी अनिल कुमार समेत प्रदर्शनकारी सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर से केजरीवाल के आवास की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगा कर रोक लिया. कुमार ने कहा, ‘सिद्धू मूसेवाला की दिन दिहाड़े की गई हत्या के लिए ‘आप’ सरकार जिम्मेदार है. अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि मूसेवाला की सुरक्षा क्यों वापस ली गई जबकि उनकी जान को खतरा था और पंजाब में खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी थी.’सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के घर पास  किया विरोध प्रदर्शन - congress workers protest residence of aap leader arvind  kejriwal in delhi over ...

पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे एक दिन पहले ही पंजाब की ‘आप’ सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम कर दी थी. बहरहाल, इधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाईकोर्ट के सिटिंग जज से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कराने का ऐलान किया है.

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की उनके परिजनों की मांग स्वीकार कर ली है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती करने के मामले में डीजीपी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उनके पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर एक पत्र लिखकर मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की थी.सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: दिल्ली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के घर पास  किया विरोध प्रदर्शन - congress workers protest residence of aap leader arvind  kejriwal in delhi over ...

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पंजाब सरकार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराएं. बलकौर​ सिंह ने अपने पुत्र की हत्या को गैंगवार से जोड़ने के लिए पंजाब के डीजीपी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की भी मांग की थी. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की हत्या को गैंगवार से जोड़ना गलत है. अपने पत्र में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लिखा है कि राज्य सरकार की नाकामियों के कारण मेरा पुत्र हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया है. सिद्धू की मां पूछ रही है कि उसका बेटा कहां है और कब आएगा, मैं क्या जवाब दूं?नई दिल्ली मूसेवाला हत्याकांड को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल के घर पास  किया विरोध प्रदर्शन, AAP को बताया जिम्मेदार

Advertisement
Advertisement

Related posts

देश पर कहर बनकर टूटा कोरोना 24 घंटे के दौरान 3,70,188 मामले आए जबकि 3,375 की हुई मौत

News Times 7

100 करोड़ के लागत से तैयार हुआ बिहार के पटना में प्रदेश का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर

News Times 7

तवांग में जवानों संग राजनाथ सिंह ने मनाया दशहरा, दिल्ली में रावण समेत सनातन विरोधियों का पुतला होगा दहन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़