News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

अधर में लटका राज्यसभा टिकट बंटवारे का मामला ,पत्नी राजश्री संग तेजस्वी गए लंदन, जानें क्या है पेंच

राज्यसभा की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर फैसला लेने से पहले ही तेजस्वी यादव अपनी बीवी के साथ लंदन चले गए. कहने को तो तेजस्वी पत्नी के साथ लंदन किसी लेक्चर में शामिल होने के लिए गए हैं लेकिन पार्टी ऑफिस में हुई पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक से उनके गायब होने के बाद अचानक से लंदन जाने के प्लान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल राज्यसभा की दो सीटों के लिए राजद पिछले दो दिनों से मंथन कर रहा है. राजद के मंथन में आपसी तकरार भी निकलकर सामने आ रहे हैं. राजद में टिकट को लेकर पिछले दिनों पार्टी ऑफिस में हुई पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में तमाम बड़े नेता पहुंचे लेकिन तेजस्वी यादव ने पटना में होने के बाद भी इस बैठक से दूरी बनाये रखा. तेजस्वी के बैठक में नही शामिल होने पर कई चर्चाएं होती रहीं वहीं तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री के साथ लंदन के लिए रवाना हो गए.लंदन में ट्रिनिटी कॉलेज कैम्ब्रिज के लेक्चर थिएटर मे होने वाले पैनल डिस्कशन में तेजस्वी यादव भाग लेंगे.टिकट बंटवारे को लेकर तकरार के बीच पत्नी राजश्री संग लंदन गए तेजस्वी यादव,  जानें क्या है पेंच TOP BIHAR | Top Bihar News

” द फ्यूचर ऑफ ओपोजिशन पॉलिटिक्स इन इंडिया” के विषय पर डिस्कशन होना है जिसमें कई बड़े चेहरे शामिल होंगे. इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपनी बात रखेंगे. इस विषय पर डिस्कशन में शामिल होने वाले लोगो में कांग्रेस के सलमान खुर्शीद, सीपीआई मार्क्सवादी के सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस से सांसद मोहिना मोइत्रा, प्रद्योत विक्रमदेव वर्मन के साथ तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी के साथ राजद के सांसद मनोज झा भी लंदन गए हैंलंदन के पढ़ी-लिखी रेचल इस वजह से हो गयी तेजस्वी यादव पर फिदा, किया खुलासा  क्या खास है पति मे

Advertisement

पटना में राज्यसभा टिकट के लिए माथापच्ची,

तेजस्वी जहां डिस्कशन में भाग लेने के लिये लंदन के दौरे पर हैं तो वहीं पटना में राजद के भीतर दो सीटों पर उम्मीदवार के चयन के लिए माथापच्ची जारी है. पिछले दिनों पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नामों की चर्चा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मीसा भारती के एक नाम पर सहमति बन गई है लेकिन दूसरे नाम को लेकर कई लोगों की चर्चा जोर पकड़ी हुई है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

News Times 7

कोरोना में तेजी देखते हुए फिर से लॉकडाउन की घोषणा

News Times 7

उत्तराखंड सरकार ने तय की चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या, इन नियमों का रखना होगा ध्यान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़