News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें क‍ि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 14 फरवरी को वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया है. पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने मुंबई में यह घोषणा की थी. प्रफुल पटेल ने कहा है क‍ि मैंने अपने पिछले पद से इस्तीफा दे दिया है और नए टर्म में अब सांसद में 2030 तक रहूंगा

पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल ने तब अजित पवार का साथ द‍िया था जब पिछले साल शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को तोड़कर वह अलग हो गए थे और प्रफुल्‍ल पटेल ने उनका साथ द‍िया था. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने पटेल के नाम की घोषणा करते हुए कहा था क‍ि हमने वरिष्ठ नेताओं से परामर्श करने और सभी तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद निर्णय लिया है.

पटेल महाराष्ट्र से छह सीटों के लिए द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के पांचवें उम्मीदवार हैं. एकमात्र छठी सीट विपक्षी कांग्रेस के खाते में जाएगी, जो निर्विरोध चुनाव जैसा लग रहा है. पटेल जून 2022 में राज्यसभा के लिए चुने गए और उन्होंने अपने वर्तमान छह साल के कार्यकाल में से केवल दो साल पूरे किए हैं. एनसीपी में अलग होने के बाद शरद पवार गुट ने पटेल के खिलाफ राज्यसभा सभापति के पास अयोग्यता याचिका दायर की, जो उनके वर्तमान कार्यकाल पर लागू होती है. दोबारा निर्वाचित होने के लिए पटेल अपनी वर्तमान सीट से इस्तीफा दे द‍िया है. जो प्रभावी रूप से अयोग्यता याचिका को रद्द कर देगा. फरवरी 2024 में निर्वाचित होने के बाद उन्हें फरवरी 2030 तक छह साल का कार्यकाल मिलेगा, जो दो साल अधिक है

Advertisement
Advertisement

Related posts

आयकर विभाग ने निकाली 155 पदों पर भर्ती ,जानिये कहा और कैसे करे आवेदन

News Times 7

केजरीवाल सरकार प्रॉपर्टी खरीदने वालों को सर्किल रेट पर 6 माह की बढ़ा सकती है छूट

News Times 7

Bihar Board Result 2022: पास होने के लिए परीक्षार्थियों ने बनाए अजब-गजब बहाने, आंसर शीट में शादी से लेकर भोजपुरी गीत तक की चर्चा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़