News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

भारतमाला प्रोजेक्‍ट के तहत बिहार को मिला एक और एक्‍सप्रेस वे का सौगात जानिये कौन शहर अब होगा आसान ?

भारत सरकार कई एक्‍सप्रेस वे का निर्माण करवा रही है और कई अभी भी पाइपलाइन में हैं. सड़क परिवहन एवं राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बीच बड़ी घोषणा की है. नितिन गडकरी ने भारतमाला फेज-1 के तहत 3 अतिरिक्‍त एक्‍सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया है. इन्‍हीं में से एक है वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्‍सप्रेस वे. नया एक्‍सप्रेस वे 593 किलोमीटर लंबा होगा और इसे बनाने पर ₹28,500 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. बता दें कि इससे पहले भी बिहार में कई एक्‍सप्रेस वे बनाने की घोषणा हो चुकी है और प्रोजेक्‍ट पर काम आगे भी बढ़ चुका है.बिहार को मिलेगी एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात ! प्रदेश के वरदान साबित होगा यह  सड़क ! इन 10 जिलों से होकर गुजरेगी - Khabrilal

सड़क परिवहन एवं राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला फेज-1 के तहत 3 अतिरिक्‍त एक्‍सप्रेस वे बनाने की बात कही है. घोषणा के अनुसार, वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्‍सप्रेस वे बनाया जाएगा. इस हाईस्‍पीड रोड से वाराणसी से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जाना बेहद आसान हो जाएगा. इस हाईस्‍पीड रोड के बनने से न केवल आमलोगों को सुविधा होगी, बल्कि व्‍यवसायियों को भी काफी राहत मिलेगी. कई घंटों की यात्रा कुछ घंटों में पूरी की जा सकेगी. कमर्शियल वाहनों के साथ ही यात्री और निजी वाहनों की रफ्तार भी काफी बढ़ जाएगी. एक्‍सप्रेस वे का निर्माण होने के बाद धर्मनगरी वाराणसी दो राज्‍यों की राजधानी से सीधे जुड़ जाएगी.patna Kolkata Expressway complete plan will pass through 5 districts  bakhtiyarpur biharsharif jamui sheikhpura go through Baba Dham brvj -  पटना-कोलकाता एक्सप्रेसवे का पूरा प्लान: बिहार के इन 5 जिलों से ...

सासाराम-गया भी जुड़ेगा
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्‍सप्रेस वे बिहार से होकर भी गुजरेगा. हाईस्‍पीड रोड सासाराम और गया को भी कनेक्‍ट करेगा. सासाराम और गया के अलावा बिहार के अन्‍य शहर भी वाराणसी, कोलकाता और रांची से सीधे जुड़ जाएंगे. इससे व्‍यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है. साथ ही इस एक्‍सप्रेस वे के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में बदलने की भी संभावना है. बता दें कि प्रस्‍तावित हाईस्‍पीड रोड देश के उस हिस्‍से से होकर गुजरेगी जो खनिज संपदा से भरपूर है.जाने किन जिलों से होकर निकलेगा 8 लेन का 100 मीटर चौड़ा वाराणसी-कोलकत्ता  एक्सप्रेसवे - PEHCHAN FARIDABAD NEWS

Advertisement

₹42,965 करोड़ की लागत से बनेंगे 2 और एक्‍सप्रेसवे
वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्‍सप्रेसवे के साथ ही बेंगलुरु-कडपा-विजयवाड़ा और अटल प्रोग्रेसवे के निर्माण की भी घोषणा की गई है. 342.5 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-कडपा-विजयवाड़ा हाईस्‍पीड रोड पर ₹19,320 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. वहीं, अटल प्रोग्रेसवे के निर्माण पर ₹23,645 करोड़ की लागत आ सकती है. इससे आवागमन के और आसान होने की पूरी संभावना है.

Advertisement

Related posts

नंद के धाम उमड़ा भक्तों का मेला, गोवर्धन पूजा में राधे-राधे के जयकारों से गूंजी ब्रजभूमि

News Times 7

UP News: समाजवादी पार्टी कई MLA हाउस अरेस्ट, दफ्तर के बाहर जारी है पुलिस का पहरा, जानें क्या है मामला

News Times 7

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केजरीवाल के मुफ्त बिजली के दावा लगा बेमतलब

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़