News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

कौशांबी : 36 जिलों की पुलिस और 113 महिलाओं को परेशान करने वाला युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

36 जिलों की पुलिस जिस शोहदे की तलाश कर रही थी, उसको यूपी 1090 की पुलिस ने कौशांबी से गिरफ्तार कर लिया. वह फोन पर महिलाओं से अश्लील बातें करके परेशान करता था और फोन काटने पर जान से मारने की धमकी देता था. उसके खिलाफ 113 महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी पुलिस से बचने के लिए कई फोन व फर्जी आईडी पर सिम लेकर महिलाओं को फोन करके परेशान करता था.कौशांबी : 113 महिलाओं को कर चुका था परेशान, 36 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश,  पुलिस ने किया गिरफ्तार - man accused of harassing 113 woman arrested in  kaushambi up

निरीक्षक शेरबहादुर मौर्या के मुताबिक पुलिस हेल्पलाइन 1090 नंबर पर एक युवक द्वारा फोन पर महिलाओं को परेशान करने की शिकायत आई. जब मोबाइल नंबर और मोबाइल फोन की आईईएमआई नंबर को सर्विलांस की मदद से खोजा गया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. पता चला कि यह युवक यूपी के 36 जिलों की महिलाओं को फोन कर परेशान कर रहा है, जिसको लेकर 113 महिलाओं ने शिकायतें दर्ज कराई हैं.

इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र में लगाई गई, जिसने 24 घंटे रेकी करके कोरियों गांव निवासी रावेंद्र कुमार मौर्य को गिरफ्तार किया. आरोपी रावेन्द्र पुलिस से बचने के लिए फोन करने के दौरान लोकेशन के साथ समय-समय पर सिम बदलता रहता था. साथ ही घर की जगह खेतों में बैठकर फोन करता था.कौशांबी : 113 महिलाओं को कर चुका था परेशान, 36 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश,  पुलिस ने किया गिरफ्तार - man accused of harassing 113 woman arrested in  kaushambi up

Advertisement

बहुत शातिर है ये शोहदा
पुलिस टीम के मुताबिक, रावेंद्र अपने फोन से किसी भी नंबर को मिलता था. फोन लड़के के उठाने पर काट देता और लड़की के उठाने पर बातें करने लगता. जो महिला उसे फोन न करने के लिए बोलती या पुलिस की शिकायत करने की बात कहती उसे ये शोहदा जान से मारने की धमकी देता था और फोन करने के विरोध पर धमकी देता. पुलिस उसे ट्रेस न कर सके इसके लिए कई मोबाइल फोन और सिम का प्रयोग करता था. साथ ही फर्जी आईडी पर सिम लेता था.कौशांबी : 113 महिलाओं को कर चुका था परेशान, 36 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश,  पुलिस ने किया गिरफ्तार - man accused of harassing 113 woman arrested in  kaushambi up

फोन पर महिलाओं से अश्लील बात करने का दबाव बनाने वाले रावेंद्र के खिलाफ लखनऊ की 19, उन्नाव, कानपुर नगर व अम्बेडकरनगर की 7, प्रयागराज की 6, प्रतापगढ, रायबरेली व सीतापुर की 5 शहजहांपुर, हरदोई व सुल्तानपुर की 4, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, गोरखपुर, बांदा व अमेठी की 3, गाजीपुर, बाराबंकी, आजमगढ, बहराइच व कौशाम्बी की 2 और संतरविदास नगर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, खीरी , हमीरपुर, वाराणसी, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, फतेहपुर, जौनपुर, आयोध्या, झांसी व कानपुर देहात से एक महिला ने शिकायत की थी. इस तरह कुल 36 जिलों की 113 महिलाओं ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.36 जिलों की पुलिस को जिसकी थी तलाश, वह हुआ गिरफ्तार... UP की महिलाएं थीं  परेशान - Uttar Pradesh eve teaser arrested from kaushambi 113 Women  Complain lclv - AajTak

इस तरह महिलाओं को परेशान करने वाला ये युवक पुलिस के हत्थे तो चढ़ गया, लेकिन अभी भी पुलिस को ये पता करना बहुत जरूरी है कि इसके पास नए मोबाइल और नए-नए सिम लेने के लिए पैसे कहा से आते थे. कहीं इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है. फिलहाल इसकी गिरफ्तारी के बाद निश्चित ही 113 महिलाओं ने राहत की सांस ली होंगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पुलिस विभाग में निकली भर्ती, 12वीं पास करें जल्दी आवेदन

News Times 7

रांची में एटीएम में पैसे डालने वाले ही 1 करोड़ 72 लाख 77 हजार 900 लेकर हुए फरार

News Times 7

अरविंद केजरीवाल ने MCD चुनाव को लेकर BJP को दिया खुला चैलेंज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़