बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है,इस से पहले भी नितीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लग चुकी है सवाल यह उठता है की बिहार की प्रशासन कर बिहार का मुखिया ही सुरक्षित नहीं है फिर एक बार पूर्णिया में शनिवार को सीएम नीतीश के सभास्थल से कुछ ही दूरी पर दो हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।
ताजा मामला है पूर्णिया का जहां सीएम नीतीश के सभास्थल से कुछ ही दूरी पर दो हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मधेपुरा के उदाकिशुनगंज का रहने वाला है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया के कृत्यानंद नगर के परोरा में देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करने पूर्णिया पंहुचे थे। कार्यक्रम स्थल से महज कुछ ही दूरी से एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पर उठ रहे सवाल
पिछली बार बख्तियारपुर में सुरक्षा में सेंध लगने के बाद से प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे लेकिन फिर भी इस से संदिग्ध व्यक्ति का पकड़ा जाना कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। बताया जा रहा है कि संदेह होने पर तैनात पुलिस कर्मियों ने व्यक्ति की तलाशी ली। उसके पास दो पिस्टल बरामद किया गया। उस व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

इससे पहले बख्तियारपुर में हमले की कोशिश की गई थी
इससे पहले 27 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हमले की कोशिश की गई थी। नीतीश का काफिला जब बख्तियारपुर बाजार से होकर गुजर रहा था, तभी सड़क किनारे खड़े लोगों की भीड़ को देखकर सीएम ने अपनी गाड़ी रुकवा दी। इसके बाद वे नीचे उतर कर उन लोगों से मिलने लगे। इस दौरान एक शख्स ने उन्हें मुक्का मारने की कोशिश की थी। हालांकि, नीतीश इससे बाल-बाल बच गए।