News Times 7
टॉप न्यूज़देश /विदेशब्रे़किंग न्यूज़

आरा में तिलक समारोह में नाच के दौरान चली गोली, तीन घायल, दूल्हे को भी लगा छर्रा मची अफरातफरी

शाहनवाज अली

बिहार में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में होने वाली घटना अब आम हो गई है बीती रात ऐसी ही घटन आरा में घटी है, यहां टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले में मंगलवार की देर रात एक तिलक समारोह में नाच के दौरान कुछ युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. इस घटना में छर्रा लगने से दूल्हा और उसके भांजा समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया जहां ये भर्ती हैं.Woman calls off wedding after groom, his friends turn up drunk; 'baraatis'  held hostage - India News

जानकारी के अनुसार घायलों में टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी गौरी शंकर यादव का 18 वर्षीय पुत्र रवि शंकर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी ध्रुव यादव का 18 वर्षीय पुत्र और दूल्हे का रिश्तेदार लल्लू कुमार एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सरोज यादव का 12 वर्षीय पुत्र व दूल्हे का भांजा करण कुमार शामिल है.बिहार: तिलक समारोह में फायरिंग के दौरान दूल्हा समेत तीन घायल, अस्पताल में  इलाजरत - News Pr

Advertisement

नाच देख रहे लोगों को लगी गोली
इसमें दूल्हा गौरी शंकर को दाहिने हाथ में, जख्मी दूल्हे के रिश्तेदार लल्लू कुमार को बाएं हाथ में और बाएं पंजरे में एवं दूल्हे के भांजे करण कुमार को सिर में कई जगहों पर छर्रा लगा है. इधर दूल्हा रवि शंकर ने बताया कि उसकी शादी अगले माह की 2 तारीख को है. मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रत्नदुलारपुर गांव से उसका तिलक आया था. जहां तिलक के दौरान घर के ही बगल में नाच भी हो रहा था एवं सभी लोग तिलक समारोह में नाच देख रहे थे. इसी बीच कुछ युवक वहां आ धमके और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें उसे, उसके रिश्तेदारों को छर्रा लग गया और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.Groom exchanges garlands with bride, then dies in celebratory firing by  friend | Latest News India - Hindustan Times

मामले की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि एक छोटा बच्चा समेत तीन लोग छर्रा लगने से जख्मी हालत में यहां आए हैं. तीनों का इलाज कर दिया गया है.बिहार-झारखंड समेत चार राज्यों में बड़े नक्सली हमले की आशंका, IB ने जारी  किया अलर्ट - threat and ib alert of naxal attack for four states including  bihar and jharkhand bramk –

Advertisement
Advertisement

Related posts

CBI और मीडिया फौरन क्लीनचिट दे देगी अगर आज रिया चक्रवर्ती BJP ज्वाइन कर ले तो -शुभम जयहिंद”

News Times 7

निरसा में कोयला खदानों और चोरों की ड्रोन से होगी निगरानी, एक दर्जन माैत के बाद ईसीएल की तैयारी

News Times 7

किसानों के लिए बलिदान देने वाले संत बाबा राम सिंह का कल होगा अंतिम संस्कार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़