News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार में महिला डॉक्टरों की कमी, बेटियों को मेडिकल पढ़ाएं- ऊर्जा मंत्री

सुपौल के सुखपुर गांव में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने के बाद बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बिहार की माताओं से अपील की कि वे अपनी बेटियों को मेडिकल की पढ़ाई करवाएं,सदर प्रखंड के सुखपुर गांव में आयोजित स्वास्थ्य मेले के विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कुछ साल पहले तक अस्पतालों में डॉक्टरों के बैठने तक कि जगह नहीं थी. हालात ऐसे थे कि वहां रात को कुत्ते भौंका करते थे. लेकिन इस सरकार में स्वास्थ्य पर बेहतरीन काम हुआ है, जिसका नतीजा है पहले महज 5 से 6 मेडिकल कॉलेज में मात्र 50 सीटें थीं. बिहार में अब 17 से अधिक मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. आने वाले समय में इससे डॉक्टरों की कमी दूर होगी. वहीं उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से कहा कि बिहार में महिला डॉक्टरों की कमी है, आप सब अपनी बेटियों को मेडिकल की पढ़ाई करवाएं. उन पर ध्यान दें.

स्वास्थ्य मेले में ऊर्जा मंत्री की अपील- बिहार में महिला डॉक्टरों की कमी,  बेटियों को मेडिकल पढ़ाएं - energy minister vijendra yadav appeal in health  fair shortage of women ...

उन्होंने कहा कि पहले बिहार में नर्स केरल से आती थीं, लेकिन अब कई एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज से बिहार की बेटियां पढ़ कर बाहर आ रही हैं और मानव सेवा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बिहार अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. मंत्री ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय से खाने और सोने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहना चाहिए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्रवर्तन न‍िदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

News Times 7

सावधान क्या आने वाली है कोरोना की चौथी लहर? इन तीन राज्यों में बढ़ने लगे हैं नए केस, जानिये कहाँ

News Times 7

बिहार के 52सिटो के लिए भाजपा और जदयू मे होगी कश्मकश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़