हिमाचल में आप का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले अनूप केशरी पर महिलाओं के खिलाफ गंदी हरकत करने का आरोप लगा था,और उसे पार्टी से बाहर निकालने की तैयारी हो ही रही थी की इज्जत बचाते हुए अनूप खुद ही भाजपा में शामिल हो गया हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ने और केजरीवाल के रोड शो के बाद सियासत में उबाल है. प्रदेश में एकाएक सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस, भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव हुई है. लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है और उन्हें प्रदेशाध्यक्ष ने अलविदा कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है. आप के संगठन महामंत्री भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. लेकिन अब एक अहम जानकारी सामने आ रही है.
दरअसल, अनूप केसरी को आप अपनी पार्टी से निकालने की तैयारी कर रही थी. एक से दो दिन में उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना था. लेकिन इससे पहले ही वह पार्टी को टाटा-बाय-बाय कह गए. आम आदमी पार्टी के सूत्रों से पता चला है कि अनूप केसरी के खिलाफ आप की महिला विंग की अध्यक्ष ने शिकायत की थी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर मामले में कहा कि महिलाओं के खिलाफ गंदी हरकत करने के आरोप में पार्टी अनूप केसरी को निकालने वाली थी.
सूत्रों का कहना है कि शिकायत के बाद अनूप केसरी से पार्टी पदाधिकारियों ने पूछताछ भी की थी और पूछताछ में वह तर्कसंगत जवाब नहीं दे पाए थे. बाद में पूछताछ समिति ने अनूप केसरी को पार्टी से बाहर निकालने की सिफारिश की थी. इस कड़ी में एक से दो दिन में आम आदमी पार्टी से अनूप केसरी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता था. हालांकि, इससे पहले ही अनूप केसरी ने पार्टी को अलविदा कह दिया.
अनूप केसरी ने बताया क्यों छोड़ी पार्टी
भाजपा का दामन थामने पर बातचीत में अनूप केसरी ने कहा कि हिमाचलियों और आम कार्यकर्ताओं की अनदेखी के कारण उन्होंने आप को अलविदा कहा है. उन्होंने कहा कि मंडी में अरविंद के रोड शो में भी किसी हिमाचली को जगह नहीं दी गई. रोड शो के दौरान केजरीवाल के साथ केवल दिल्ली से आए लोग बैठे थे और हिमाचलियों को तव्ज्जो नहीं दी गई. हमने 7-8 साल से मेहनत से पार्टी को खड़ा किया