News Times 7
Other

Tata Motors ने आज अपनी आने वाली कॉन्सेप्ट कर्व इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा

टाटा के नए डिजिटल डिजाइन और नई जनरेशन 2 ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित गाड़ी लांच की है. टाटा मोटर्स ने कहा है कि कॉन्सेप्ट CURVV को EV के रूप में पेश किया जाएगा. अगले दो वर्षों में बाजारों में आने की संभावना है. कार निर्माता एसयूवी का आईसीई (पेट्रोल-डीजल) वैरिएंट भी तैयार करेगी.टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से हटा पर्दा, सिंगल चार्ज में देगी  500 किमी तक की रेंज

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ” नए वित्तिय वर्ष की शुरुआत और एक नए ‘वादे’ के साथ एक नई शुरुआत की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. यह एक बिल्कुल नया ‘कॉन्सेप्ट’ और एक नया ‘डिज़ाइन’ है. इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट CURVV में सभी को एक साथ रखा गया है.”Tata ने उठाया इस धांसू इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा, सिंगल चार्ज में देगी 500+  Km रेंज - tata curvv concept electric car electric suv in india best  electric car vehicle nexon ev

Nexon EV से ज्यादा पॉपुलर होगी यह कार
टाटा का कहना है कि कॉन्सेप्ट CURVV के एक मजबूत एसयूवी है. इसे सिएरा कॉन्सेप्ट एसयूवी के आधार पर विकसित किया गया है, जिसे 2020 में ऑटो एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया गया था. कॉन्सेप्ट CURVV को आखिरी रूप देने के लिए डिजाइन को और विकसित किया गया है. लॉन्च होने पर Tata Concept CURVV भारत में ब्रांड की SUV लाइन-अप में Nexon से ज्यादा पॉपुलर होगी.

Advertisement

500 km तक मिलेगी रेंज
टाटा ने कॉन्सेप्ट CURVV के पावरट्रेन, बैटरी और परफॉर्मेंस के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. हालांकि, कार निर्माता ने कहा कि CURVV एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से 500 किलोमीटर के बीच की रेंज देगी.टाटा मोटर्स ने पेश की नई इलेक्ट्रिक कूपे कॉन्सेप्ट Curvv - carandbike

ईवी फोर व्हीलर 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी टाटा की
टाटा का कॉन्सेप्ट CURVV अपने प्रोडक्शन रेडी अवतार में पहले कंपनी के विकसित EV पोर्टफोलियो के विस्तार के रूप में बाजार में प्रवेश करेगा, जिसमें वर्तमान में Nexon EV और Tigor EV शामिल हैं. भारत में ईवी फोर व्हीलर सेगमेंट में फिलहाल टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 90 फीसदी से ज्यादा है. टाटा का जनरेशन 2 ईवी आर्किटेक्चर एडवांस, फ्लेक्सिबल और मल्टी-पावरट्रेन ऑप्शन की पेशकश करने में सक्षम होगा.टाटा कॉन्सेप्ट कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी का भारत में अनावरण, बाद में  पेट्रोल/डीजल इंजन विकल्प प्राप्त करने के लिए | इलेक्ट्रिक वाहन समाचार ...

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार के डिप्टी CM ने पेश किया 2.38 लाख करोड़ का Budget… शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर फोकस

News Times 7

मिशन बंगाल- ममता पर योगी का वार ,बंगाल में अराजकता, आतंकवाद और भ्रष्टाचार है

News Times 7

सरकार के हवाले से बड़ी खबर,अगले आदेश तक स्थगित की गई जनगणना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़