News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

मुंबई को लगा महंगाई का झटका गाड़ी चलाना और खाना पकाना दोनों होगा महंगा,CNG-PNG के दाम बढे

मुंबईवासी पांच दिन पहले सीएनजी कीमतों में हुई कटौती का अभी पूरा लाभ उठा भी नहीं सके थे कि कंपनी ने बड़ी बढ़ोतरी करके झटका दे दिया. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने बुधवार को CNG की कीमतों में 7 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है, जबकि PNG के दाम 5 रुपये बढ़ा दिए हैं. शहर में अब सीएनजी की कीमत 67 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है, जबकि पीएनजी 41 रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (SCM) के रेट में बिक रही है. इस दोतरफा मार से मुंबई के लोगों के लिए अब न सिर्फ सड़कों पर वाहन चलाना महंगा हो गया है, बल्कि रसोई में खाना बनाने के लिए भी ज्‍यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.Petrol Price Hike LPG Price Hike Milk Price Hike Maggi Price Hike March 2022 | Price Hike: मार्च में आम जनता को लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल समेत ये 6

1 अप्रैल को हुई थी कीमतों में कटौती

महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से वैट में 10 फीसदी की बड़ी कटौती के बाद MGL ने भी 1 अप्रैल को सीएनजी की कीमतें 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटा दी थी. इतना ही नहीं पीएनजी के दाम भी 3.50 रुपये प्रति SCM घट गए थे. इस कटौती के बाद मुंबई में सीएनजी 61 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 36 रुपये प्रति SCM के रेट में बिकने लगी थी.

Advertisement

LNG के दाम बढ़ाने का असर

सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में अचानक इतनी बड़ी बढ़ोतरी पर MGL ने कहा है कि सरकार की ओर से LNG के दाम दोगुने से अधिक बढ़ाए जाने के बाद हमारे लिए दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था. सरकार ने 1 अप्रैल को LNG की कीमतों में 110 फीसदी का इजाफा करते हुए 2.90 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये से भी ज्‍यादा पहुंचा दिया था.बढ़ती महंगाई देख पब्लिक 'बौखलाई' - India AajTak

दिल्‍ली में भी महंगी हुई सीएनजी

Advertisement

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में तीन दिन के भीतर सीएनजी की कीमतों में बुधवार को दूसरी बार इजाफा किया गया. आज दिल्‍ली में सीएनजी के दाम 2.50 रुपये बढ़ गए हैं. अब यहां 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट सीएनजी मिल रही है. दिल्‍ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.मंहगाई की मार: 4 साल के सर्वाधिक 5.77 फीसद पर पहुंचा थोक मंहगाई दर - Puri Dunia | पूरी दुनिया

महंगा हो सकता है कैब का सफर

दिल्‍ली-मुंबई जैसे महानगरों में आम आदमी के लिए कैब सबसे जरूरी यातायात साधनों में से है. सीएनजी के दाम बढ़ाए जाने से इन शहरों में ओला-उबर जैसी कंपनियों के कैब से सफर करना भी अब महंगा हो सकता है. एक कैब चालक का कहना है गर्मी में सवारियों को एसी की सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है और कीमतें बढ़ने से हमारा बजट बिगड़ सकता है. ऐसे में कैब कंपनियां भी जल्‍द किराये में वृद्धि कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

गुना में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ नहीं लड़ेंगे चुनाव

News Times 7

राजस्थान कांग्रेस में एक महीने बाद बनी बात

News Times 7

कोवैक्सीन लगवाने वाले लोगो के विदेश यात्रा पर प्रतिबंध, जानिए क्यों….

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़