हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग में नंबर 1 की पॉजीशन पर रहे बॉक्सर नीरज गोयत ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. दिल्ली में हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रभारी सुशील गुप्ता ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया. आम आदमी पार्टी में नेताओं और लोगों का शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. आम आदमी पार्टी में शामिल होने के नीरज गोयत ने कहा कि वो पार्टी की नीतियों से काफी प्रभावित है. इसलिए उन्होनें आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया.
गोयत ने कहा कि आम आदमी पार्टी धर्म की राजनीति नहीं करती है. आम आदमी पार्टी की सरकार में शिक्षा और स्वास्थ्य में अच्छा काम हुआ. अब रेड लाइट पर खड़े बच्चों को भी आम आदमी पार्टी पढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेल कोटे में आरक्षण नीति में जो बदलाव किया है इससे खिलाड़ियों को नुकसान होगा. नीरज ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी में रहकर युवाओं के लिए काम करेंगे.