News Times 7
राजनीति

कौन है ये बेबी कुमारी जिसने बढ़ाई मुकेश सहनी की टेंशन ?

बिहार की राजनीती में उठापटक जारी है विकासशील इंसान पार्टी (VIP)और बीजेपी (BJP) के बीच चल रहा वाद-विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि बोचहा सीट को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. दरअसल, बोचहा विधानसभा सीट से बीजेपी ने बेबी कुमारी (Baby Kumari) को प्रत्याशी बनाकर उतार दिया है. वहीं वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारना चाहते थे. बता दें कि कि मुसाफ़िर पासवान जिनके निधन से यह सीट खाली हुआ है वे वीआईपी के विधायक थे.  मुकेश सहनी पासवान के बेटे को बोचहा सीट से उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं बेबी कुमारी जिनकी वजह से बीजेपी ने मुकेश सहनी तक को तवज्जो नहीं दिया.विधायक बेबी कुमारी ने वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी पर टिकट बेचने का  आरोप लगाया - We News 24:वी न्यूज 24,हिंदी समाचार,Breaking News,Local  News,Latest News ...

बेबी कुमारी को तेज तर्रार और बेहद मिलनसार नेता के तौर पर जाना जाता है. इसके साथ ही वह बहुत लोकप्रिय हैं. उनकी लोकप्रियता का आलम ये था कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और महागठबंधन की लहर के बावजूद भी उन्होंने बोचहा सीट से जीत हासिल की थी. दरअसल, बीजेपी ने जब उन्हें इस सीट से टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय ही चुनाव के मैदान में उतर गई. बेबी कुमारी ने अपनी जीत के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज कर दी थी. हालांकि बाद में उन्होंने एनडीए को समर्थन दे दिया था. 2015 के चुनाव में महागठबंधन की तरफ से दिग्गज नेता रमई राम बोचहा उम्मीदवार बनाए गए थे.

बोचहा सीट सुरक्षित सीट है लेकिन इस सीट पर सभी जातियों में बेबी कुमारी उतनी ही लोकप्रिय हैं. दलित और दूसरी जातियों में उनकी लोकप्रियता का ही आलम था कि तमाम जातीय समीकरण को सेट करने के बावजूद दिग्गज रमई राम, बेबी कुमारी को मात नहीं दे सके. लेकिन जब बात 2020 विधानसभा चुनाव का आया तब भी बेबी कुमारी बीजेपी की टिकट की उम्मीदवार थी लेकिन सीट बंटवारे में वो VIP के पाले में चली. तब बीजेपी ने वीआईपी से आग्रह किया था कि वो बेबी कुमारी को उम्मीदवार बनाए लेकिन VIP ने मुसाफ़िर पासवान को अपना उम्मीदवार बना दिया. फिर भी बेबी कुमारी ने अपनी नाराजगी जाहिर नहीं की थी. इसका फल भी उन्हें मिला जब उप चुनाव की घोषणा हुई तो बीजेपी बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बना दिया.vip president mukesh sahni told about vidhan parishad election bihar news  and abour nda bihar job and on opposition skt | मुकेश सहनी ने विधान परिषद  की उम्मीदवारी पर किया खुलासा, एनडीए

Advertisement

बेबी कुमारी के बारे में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल कहते है की बेबी जी अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय है और क्षेत्र की जनता के सुख दुःख में जब भी ज़रूरत हो हाजिर रहती हैं. जनता के बीच रहने वाले नेता को ही भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है और वो भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी. बेबी कुमारी की एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है, जब  2015 में  महागठबंधन के  कद्दावर नेता रमई राम को बतौर निर्दलीय चुनाव हराया था और जब उनके गले में विजय की माला पहनाई गई थी तब माला पहनते वक्त आंसू फूट पड़े थे.

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र में शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दिया एक और बड़ा झटका, ठाणे नगर निगम के 66 पार्षदों ने छोड़ा उद्धव का साथ

News Times 7

सभी राज्यों में एनआईए कार्यालय खोलने के बयान पर नाराज हुई शिरोमणि अकाली दल

News Times 7

कर्नाटक में येडियुरप्‍पा की कुर्सी पर खतरा ,पर साझा की आलाकमान की बातें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़