News Times 7
राजनीति

कर्नाटक -हिजाब विवाद पर जारी है जंग, फैसला सुनाने वाले HC के तीनों जज को ‘Y’ कैटगरी की दी जाएगी सुरक्षा

कर्नाटक के मुख़्यमंत्री ने हिजाब विवाद पर बड़ा फैसला लेते हुए फैसला सुनाने वाले HC के तीनों जज को ‘Y’ कैटगरी सुरक्षा दी कही है कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई इस संबंध में घोषणा करते हुए बताया कि हिजाब को स्कूलों में पहन कर न आने के कर्नाटक सरकार के फैसले को बरकरार रखने वाले हाई कोर्ट के तीनों जजों को Y श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा, सभी तीनों जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. बसवराज बोम्मई ने कहा. हमने डीजी और आईजी को निर्देश दिया कि जजों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में त्वरित जांच करें.

बसवराज बोम्मई ने कहा, विधानसभा पुलिस स्टेशन में फैसला सुनाने वाले जजों को जान से मारने की धमकी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में डीजी और आईजी को निर्देश दिया गया है कि तुरंत मामले की गहन जांच करें और मामले की तह तक जाएं.Hijab controversy : ह‍िजाब विवाद पर कल यानि मंगलवार को फिर होगी सुनवाई :The decision on the hijab dispute could not be done today, tomorrow i.e. on Tuesday, the hearing will be

जज के खिलाफ तमिलनाडु में भी प्रदर्शन
हिजाब विवाद को लेकर कई राज्यों में फैसले सुनाने वाले जजों के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है. कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. शनिवार को इस मामले में तमिलनाडु के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक कोवई रहमतुल्लाह को तिरुनेलवेली में गिरफ्तार किया गया, जबकि 44 वर्षीय एस जमाल मोहम्मद उस्मानी को तंजावुर में हिरासत में लिया गया. एक वायरल वीडियो में तमिलनाडु तौहीद जमात (टीएनटीजे) ऑडिटिंग कमेटी के सदस्य कोवई रहमतुल्लाह कथित तौर पर कह रहा है कि झारखंड में मॉर्निंग वॉक के दौरान गलत फैसला देने वाले जज की हत्या कर दी गई है. उसने जज को अप्रत्यक्ष तौर पर धमकी देते हुए कहा कि हमारे समाज में कुछ लोग भावनाओं में बहके हुए हैं. उसने कहा कि अगर कर्नाटक के जजों के साथ कुछ होता है तो बीजेपी हम पर आरोप मढ़ने के लिए तैयार बैठी है.Decision on hijab may come soon High Court asked many serious questions Know latest updates | हिजाब पर जल्द आ सकता है फैसला, हाई कोर्ट ने पूछे कई गंभीर सवाल; जानें अब

Advertisement
Advertisement

Related posts

कर्नाटक में कांग्रेस पर गरजे अमित शाह, कहा -PFI पर लगाम के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

News Times 7

2014 में राहुल गांधी के कारण हारी कांग्रेस, उनके नेतृत्‍व में गर्त में गई पार्टी: गुलाम नबी आजाद का बयान ,जानिये क्या कहा

News Times 7

राजस्थान के सियासी संग्राम में गहलोत सुरक्षित, पायलट बनाए जा सकते हैं महासचिव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़