News Times 7
देश /विदेश

Rajasthan: जयपुर में छात्रा को फेल करने की धमकी देकर स्कूल संचालक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक निजी स्कूल के संचालक ने 15 साल की छात्रा को फेल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। दो दिन पहले छात्रा की तबीयत बिगड़ी तो स्वजन उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच की तो छात्रा के दो महीने की प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिली। इस पर छात्रा  स्वजनों ने उसे विश्वास में लेकर बात की। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जयपुर के सांगानेर इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग 10वीं कक्षा में पढ़ती है। पिछले कुछ दिनों से वह परेशान थी। स्कूल में पढ़ाई सही तरह से नहीं करती और न ही स्वजनों से भी बातचीत करती थी। इस पर छात्रा के स्वजनों ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह शांत रही। वह अपने साथ पढ़ने वाले बच्चों से भी अलग रहने लग गई। तीन दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्वजन अस्पताल ले गए तो पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ। पहले घर पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी।

दो माह की गर्भवती है पीड़िता

जब छात्रा घरवालों के साथ हास्पिटल गई तो वहां जाकर पता चला कि छात्रा दो महीने की प्रेग्नेंट है। छात्रा से पूछताछ की तो उसने स्वजनों को बताया कि स्कूल संचालक ने करीब तीन महीने पहले उसे परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया था। स्कूल संचालक ने उसके साथ कुल पांच बार दुष्कर्म किया। अंतिम बार 14 मार्च को दुष्कर्म किया। छात्रा के इन्कार करने पर वह फेल करने की धमकी देता था। छात्रा द्वारा पूरे मामले की जानकारी देने के बाद उसके स्वजनों ने मुहाना मंडी पुलिस थाने में स्कूल संचालक पुरुषोत्तम (42) के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपित स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। छात्रा का मेडिकल करवाया गया है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बजट से मेडिकल छात्रों में खुशी, नाराज हुए अतिथि शिक्षक, पुरानी पेंशन योजना की उठाई मांग

News Times 7

पंजाब की घटना को देखते हुए पीएम के हैदराबाद दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी

News Times 7

हाउती ने संघर्ष बढ़ने पर विदेशी कंपनियों से UAE छोड़ने को कहा, जानें क्‍या है पूरा मामला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़