News Times 7
मनोरंजन

कई राज्‍यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हाल ही में रिलीज हुई है और इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। यह फिल्म 80 और 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन की कहानी को बयां करती है। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रोजाना एक बढ़ते आंकड़े को दर्शाती है। फिल्म ने चार दिन में तकरीबन पचास करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें, इसके लिए कई राज्यों द्वारा इस फिल्म  को मनोरंजन कर से मुक्त किया जा रहा है

उत्तर प्रदेश में भी द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसकी जानकारी योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- उत्तर प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है।

हरियाणा पहला राज्य था, जहां पर इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को पंचकुला के एक सिनेमाघर में यह फिल्म देखी थी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है, जिससे कि आज की हमारी पीढ़ी भी इस फिल्म को देख सके और इस फिल्म को समझ सके।

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने की रविवार को घोषणा की थी। इतना ही नहीं, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश के डीजीपी को ये निर्देश भी दिया था कि राज्य के पुलिसवालों को एक दिन की छुट्टी दी जाए, ताकि वे इस फिल्म को देख सकें।

गुजरात सरकार भी राज्य में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सीएमओ के ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की थी। रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए कहा था कि कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ा। कश्मीर फाइल्स में उस पीड़ा को दिखाया गया है। इसे अपना समर्थन देते हुए हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे फिल्म को देखें। हम कर्नाटक में फिल्म को टैक्स फ्री करते हैं।

गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी रविवार को फिल्म देखने के बाद इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि जितना हो सकेगा उतना ज्यादातर स्क्रीन्स पर फिल्म के शोज को जारी रखा जाएगा।

Advertisement

उत्तराखंड में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। राज्य के एक्टिंग चीफ मिनिस्टर पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी उन्होंने चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दे चुके हैं कि राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए जो उचित है वो कदम उठाएं।

Advertisement

Related posts

Urfi Javed ने 10 डिग्री की हाड़ कंपाती ठंड में पहनी इतनी छोटी ड्रेस, अब लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट

News Times 7

मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है’ सिंगर ने फेसबुक पोस्ट पर किया सनसनीखेज खुलासा

News Times 7

अमिताभ बच्चन की कंपनी को लेकर अरशद वारसी का बड़ा बयान, कहा- ‘डेब्यू के बाद उन्होंने मेरा साथ छोड़ दिया’

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़