News Times 7
देश /विदेश

पटना और दरभंगा के बाद अब पूर्णिया से भी फ्लाइट ले सकेंगे यात्री, HC ने साफ किया जमीन अधिग्रहण का रास्ता

पूर्णियाः बिहार में पटना और दरभंगा के बाद अब लोग पूर्णिया से भी फ्लाइट ले सकेंगे। दरअसल, पिछले कई सालों से एयरपोर्ट की जमीन को लेकर जो बाधा आ रही थी, उसे पटना हाईकोर्ट ने दूर कर दिया है। अब जल्द ही सीमांचल इलाके में एक और एयरपोर्ट शुरू होगा, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

इस संबंध में पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने बताया कि सभी सातों मामलों में हाईकोर्ट ने स्टे लगाया हुआ था। वहीं 9 मार्च को हाईकोर्ट ने सभी मामलों को डीएम कोर्ट में भेज दिया है। हाईकोर्ट ने 45 दिनों के अंदर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। अब जिला प्रशासन जल्द ही सभी रैयतों को नोटिस भेजेगा।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही UDAN योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में पूर्णिया से वायुसेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया था। इसके बाद पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन को लेकर मामला हाईकोर्ट में फंस गया था। अब पटना हाईकोर्ट ने जमीन अधिग्रहण का मामला साफ कर दिया है। पूर्णिया में भी एयरपोर्ट के ऑपरेशनल हो जाने के बाद इस इलाके के साथ-साथ पूरे सीमांचल को लाभ मिलेगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अपनी गन से 40 दुश्मनों को ठिकाने लगाने वाला स्नाइपर वली मदद के लिए यूक्रेन पहुंचा 

News Times 7

दहेज एक सामाजिक बुराई है, इसे खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है: नीतीश कुमार

News Times 7

बिहार से बाहर नहीं जा सकेंगे रेलवे अभ्यर्थियों के बवाल मामले में चर्चित ‘खान सर’…प्रशासन ने दिए निर्देश

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़