News Times 7
देश /विदेश

देश में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट- 662 दिनों में आए सबसे कम केस

नई दिल्ली:  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,993 नए मामले आए हैं जो 662 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसी के साथ महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,29,71,308 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 49,948 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 108 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,15,210 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,170 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.46 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,06,150 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 179.13 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पटना और दरभंगा के बाद अब पूर्णिया से भी फ्लाइट ले सकेंगे यात्री, HC ने साफ किया जमीन अधिग्रहण का रास्ता

News Times 7

MLC चुनाव से पहले कांग्रेस और RJD में नोंक-झोंक शुरू, तेजस्वी बोले- RJD अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

News Times 7

अस्पताल से घर लौटे मांझी, बोले- अभी पूरी तरह से स्वस्थ हूं, रूटीन चेकअप के लिए गया था अस्पताल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़