News Times 7
देश /विदेश

बिहार बोर्ड की इंटर की कापियां जांचेंगे वर्जिन गुरुजी, वीलव्‍ड व टैलेंट पांडेय; इंटरटेनमेंट कुमार भी हैं शामिल

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्‍यांकन से जुड़े इस मामले को जानकर आप चौंक जाएंगे। हंसी से लोट-पोट भी हो जाएंगे। जी हां, बात ही कुछ ऐसी है। बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए ड्यूटी पर लगाए गए परीक्षकों में ‘वीलव्‍ड’, ‘वर्जिन’, ‘इंटरटेनमेंट कुमार’ एवं ‘कुमारी टैलेंट पांडेय’ आदि कई कमाल के नाम शामिल हैं। मामला क्‍या है और इसमें कितनी सच्‍चाई है, यह तो पड़ताल के बाद ही पता चलेगा; लेकिन यह चर्चा में जरूर है। हालांकि, सारण के जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे टाइपिंग की गलती बताया

मूल्‍यांकन करने वालों की सूची में अजब-गजब नाम

मामला सारण जिले का है। आगामी 26 फरवरी से से शुरू होने जा रहे इंटरमीडिएट की कापियों के मूल्यांकन के लिए जिले से भेजी गई और अनुमोदित होकर लौटी सूची के अवलोकन के बाद मामला उजागर हुआ है। बोर्ड से अनुमोदित होकर लौटी सूची में ‘वीलव्‍ड’, ‘वर्जिन’, ‘मूनलाइट ‘ ‘कुमारी फंड’ ‘कुमारी पॉइंट,’ ‘इंटरटेनमेंट कुमार’ एवं ‘ग्रीटिंग्स कुमार’ जैसे करीब 35 नाम शामिल हैं। उन्‍हें अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा गया है। कुछ और नाम पर भी गौर कीजिए- परीक्षकों की सूची में कुमारी टैलेंट पांडेय, कुमारी होप, कुमारी क्वीन, कुमारी औसपीसीएस, नालेज लाइट, नालेज गोट्स, किलर कुमार लियोन, कुमार ओम लाइट, कुमारी औरा, जय लाइट पंडित, इनह्यूमन आफरिंग, फोरमैन कुमारी, जेंटल चौधरी, हाप आदि भी शामिल हैं।

Advertisement

संबंधित विद्यालयों में नहीं हैं इन नामों वाले शिक्षक

बताया जाता है कि इन नामों के शिक्षक संबंधित विद्यालयों में नहीं हैं। इतनी बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग के लोग सकते में हैं। बिहार बोर्ड ने डीईओ कार्यालय से भेजी गई शिक्षकों की सूची को अनुमोदित कर उनको नियुक्ति पत्र जारी कराने के लिए भेजा। इस सूची में अभी तब अजीबोगरीब नाम वाले करीब 35 शिक्षक चिह्नित किए गए हैं। जांच में ऐसे और मामले भी सामने आ सकते हैं।

डीईओ बोले: सुधार ली गई है टाइपिंग के दौरान हुई गलती

Advertisement

विदित हो कि 26 फरवरी से बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन आरंभ हो रहा है। सारण जिले में प्रारंभिक विद्यालयों के करीब एक हजार शिक्षकों को अलग-अलग मूल्यांकन केंद्र आवंटित किए गए हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने माना कि बीएसईबी के स्‍तर पर कुछ शिक्षकों के नाम देने में गलती हुई, जिसे सुधार लिया गया है। यह गलती टाइपिंग के दौरान हुई।

Advertisement

Related posts

नालंदा में एक साथ पांच लोगों की मौत, परिवार ने कहा- जहरीली शराब ने ली जान; दो की हालत गंभीर

News Times 7

यूक्रेन पर हमले के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान ने खत्म की रूसी यात्रा, अमेरिका बोला- अपने रुख से अवगत करा चुके हैं पाकिस्तान को

News Times 7

शीतकालीन सत्र तक बनकर तैयार हो जाएगी नई संसदः केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़