News Times 7
देश /विदेश

श्री गुरु रविदास प्रकाश पर्व पर जारी हुआ रूट प्लान, पढ़ें यह खबर

श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर नकोदर पर आवाजाही को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं। आपको बता दे कि श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व पर दूर-दूर से संगत धाम में दर्शन के लिए संगतों का आना-जाना शुरू जाता है जिसके चलते 14 फरवरी से लेकर 17 फरवरी तक नकोदर रोड, शाहकोट आदि उस और जाने वाले रास्ते डायवर्ट कर दिए जाएंगे। शोभायात्रा के दौरान नकोदर हाईवे व अन्य रूटों को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि श्री गुरु रविदास पर्व पर 15 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जा रही है जो नकोदर रोड से शुरू होगी। यह शोभायात्रा नकोदर रोड, गुरु रविदास चौक, डा. बी.आर. अम्बेडकर चौक से संबंधित चौकों से होती हुई वापिस गुरु रविदास धाम भवन में आकर समाप्त होगी। इस तीन दिवसीय पर्व के दौरान रास्तों को डायवर्ट किया गया है ताकि आने-जाने वाले राहगीरों व अलग-अलग से गुरु रविदास धाम पर दर्शन करने के लिए आई संगतों को किसी प्रकार की मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

आपको बता दें कि इसी के चलते जालंधर से नकोदर आने-जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। दूसरी तरफ नकोदर-शाहकोट से आने-जाने वाले राहगीर और वाहन सतलुच चौक, समरा चौक, कूल रोड, ट्रैफिक सिग्नल अर्बन एस्टेट-2, सीटी इंस्टीच्यूट वाया गांव प्रतापपुरा रूट का इस्तेमाल करेगी। वडाला चौक वाया गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक रोड हर तरह के वाहनों पर रोक लगा दी गई।

Advertisement

ट्रेफिक पुलिस द्वारा पार्किंग के लिए निश्चित जगह निर्धारित की गई है। माता रानी चौक, बबरीक चौक, डा. अंबेडकर भवन मोड़ नकोदर रोड, टी-प्वाइंट, खालसा स्कल, नकोदर रोड, डा. भीमराव अंबेडकरचौक, गुरु अमरदास चौक, अर्बन एस्टेट फेज-2, ट्रैफिक लाइटें, टी-प्वाइंट नजदीक कोठी पवन टीनू की तरफ, प्रतापुरा चौक, वडाला चौक, गुरु रविदास चौक, घई अस्पताल के नजदीक, तिलक नगर रोड, नजदीक वडाला पिंड बाग, बूटा पिंड नजदीक चारा मंडी, मैनब्रो चौक, बावा शू फैक्टरी मोड, जग्गू, चौक, सिद्धार्थ नगर रोड नजदीक घुल्ले दी चक्की रास्तों को पार्किंग के लिए  चुना गया है जहां वाहनों की पार्किंग की जा सके और लोगों को मुश्किलें पेश न आएं।

Advertisement

Related posts

बिहार बोर्ड के टॉपर अंकित गुप्‍ता से मिलने पहुंचे लोग, पटना में पिता के साथ ठेले पर बेच रहे थे सब्‍जी

News Times 7

सरकार ने हटाया महिला मंत्रालय ,मंत्रियों की एक नई सूचि जारी ,जानिये कहाँ

News Times 7

कोरोना की तीसरी लहर ने जनवरी में देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि को प्रभावित किया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़