News Times 7
खेल

250 पारियों के बाद वनडे में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली, वर्ल्ड में कोई नहीं उनसे आगे

नई दिल्ली। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए दूसरे टेस्ट मैच में 18 रन की पारी खेली और ओडियन स्मिथ की गेंद पर कैच आउट हो गए। विराट कोहली की ये 250वीं वनडे पारी थी और अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। 250 पारी के खेलने के बाद विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा वो 250 पारी के बाद  वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पहले स्थान पर हैं।

250 वनडे पारियों में विराट के नाम 1278 चौके

विराट कोहली ने अब तक 259 वनडे मैचों की 250 पारियों में अब तक 1278 बाउंड्रीज यानी चौके व छक्के लगाए हैं। इनमें 1153 चौके व 125 छक्के शामिल हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर सहवाग हैं जिन्होंने 245 पारियों में 1268 बाउंड्रीज लगाए थे। 1213 बाउंड्रीज के साथ क्रिस गेल तीसरे नंबर पर जबकि 1167 बाउंड्रीज के साथ एडम गिलक्रिस्ट चौथे स्थान पर हैं। गांगुली 1109 चौके व छक्कों के साथ इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।

Advertisement

250 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले बल्लेबाज-

1278- विराट कोहली

1268- वीरेंद्र सहवाग (245 पारी)

Advertisement

1213- क्रिस गेल

1167- एडम गिलक्रिस्ट

1109- सौरव गांगुली

Advertisement

250 पारियों के बाद वनडे में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन

वनडे क्रिकेट की 250 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने मामले में विराट कोहली 12,311 रन के साफ पहले नंबर पर हैं जबकि 9609 रन के साथ गांगुली दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। तेंदुलकर ने 250 वनडे पारियों में 9607 रन बनाए थे और वो तीसरे नंबर पर हैं। 9338 रन के साथ एम एस धौनी पांचवें नंबर पर जबकि लारा 9354 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं।

250 पारियों के बाद वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-

Advertisement

12311 रन- विराट कोहली

9609 रन- सौरव गांगुली

9607 रन- सचिन तेंदुलकर

Advertisement

9354 रन- ब्रायन लारा

9338 रन – MS Dhoni

Advertisement
Advertisement

Related posts

IPL auction 2022: ब्रावो फिर बने सीएसके का हिस्सा तो होल्डर ने लखनऊ में मारी एंट्री, हर्षल पटेल को आरसीबी ने खरीदा

News Times 7

दिल्ली कैपटिल्स के लिए टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे डेविड वार्नर

News Times 7

IPL auction 2022: दीपक चाहर 14 करोड़ में बिके, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल व भुवी पर लगी इतने की बोली

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़