News Times 7
देश /विदेश

जानिए, गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट कैसे बन गया ‘महाभारत’ का ‘भीम’? दिलचस्प है ये किस्सा

महाभारत में ‘भीम’ का किरदार निभाकर उन्हें काफी लोकप्रियता मिली लेकिन उससे पहले प्रवीण कुमार सोबती एक शानदार खिलाड़ी थे और राष्ट्रमंडल खेलों की तारगोला फेंक (हैमर थ्रो) स्पर्धा में भारत के पहले और इकलौते पदक विजेता थे। 74 वर्ष के सोबती का सोमवार की शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । इसके बाद से मनोरंजन से लेकर खेल जगत तक हर वर्ग से उनके लिये श्रृद्धांजलि दी जा रही है । पंजाब के सरहाली कलां गांव के रहने वाले सोबती बीएसएफ के पूर्व जवान थे । उन्होंने भारत के लिये एशियाई खेलों में दो स्वर्ण समेत चार पदक जीते थे । साठ और 70 के दशक में चक्काफेंक और तारगोला फेंक में उन्होंने कई पदक जीते जिसमें एशियाई खेलों के तीन और राष्ट्रमंडल खेल का एक पदक शामिल है ।

उन्होंने 1968 मैक्सिको और 1972 म्युनिख ओलंपिक में भी भाग लिया जिसमें इस्राइली खिलाड़ियों की फलस्तीन के एक आतंकी समूह ने हत्या की थी। सोबती ने चक्का फेंक में 1966 और 1970 एशियाई खेलों में पदक जीता और 1966 में तारगोला फेंक में कांस्य और उसी साल राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था । उन्होंने 1974 एशियाई खेलों में चक्का फेंक में भी रजत पदक जीता था । राष्ट्रमंडल खेलों की तारगोला फेंक स्पर्धा में उनका रजत किसी भारतीय का इकलौता पदक है। खेलों के अपने सफर के बाद उन्होंने मनोरंजन जगत में दूसरी पारी की शुरूआत क । उन्होंने 2013 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली लेकिन अगले साल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उनके साथी रहे बहादुर सिंह ने कहा ,‘‘ वह काफी जिंदादिल और सकारात्मक इंसान थे।

प्रतियोगिताओं में, अभ्यास के दौरान या आम बातचीत में वह काफी खुशदिल रहते थे । वह हमेशा लतीफे सुनाते रहते थे । वह जहां भी होते, हर कोई हंसता रहता था।” सोबती ने 1988 में बी आर चोपड़ा के धारावाहिक महाभारत में भीम की भूमिका निभाई । इसके अलावा ‘युद्ध’, ‘अधिकार’ , ‘हुकूमत’ , ‘शहंशाह’ , ‘घायल’ और ‘आज का अर्जुन ‘ जैसी फिल्मों में भी काम किया । 800 मीटर के महान धावक श्रीराम सिंह ने कहा कि सोबती जूनियर खिलाड़ियों से भी काफी सम्मान और प्यार से मिलते थे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 1972 ओलंपिक में उनके साथ था लेकिन काफी जूनियर था । उन्होंने हालांकि ऐसा कभी महसूस नहीं होने दिया । वह उस समय जाने माने खिलाड़ी थे लेकिन हमसे काफी हिल मिल गए थे । वह महान खिलाड़ी और बेहतरीन इंसान थे।”

Advertisement
Advertisement

Related posts

अभिनेत्री श्वेता तिवारी बोलीं- मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं, गृहमंत्री ने कमिश्रर से मांगी रिपोर्ट

News Times 7

सरकार ने दिए दवाईयों के दाम बढ़ाने के आदेश ,जानिये कितनी महँगी होगी अब दवाएँ

News Times 7

मोदी सरकार की गले की हड्डी बनता जा रहा है पेगासस मामला! अब सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाया सुप्रीम कोर्ट और संसद को गुमराह करने का आरोप

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़