News Times 7
बड़ी-खबर

उग्रवादियों ने रांची में तालाब निर्माण में लगे तीन भारी वाहनों में लगाई आग

रांची | रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत साडम गांव में प्रतिबंधित संगठन टीपीसी के उग्रवादियों ने एक तालाब के निर्माण कार्य में लगे तीन भारी वाहनों को जला डाला। वारदात गुरुवार-शुक्रवार की देर रात की है।

बताया गया है कि उग्रवादियों ने तालाब का निर्माण करा रहे ठेकेदार से मोटी रकम की मांग की थी। ठेकेदार से कहा गया था कि रकम का भुगतान किए बगैर काम कराया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। भूमि संरक्षण विभाग की ओर से तालाब निर्माण की इस योजना का ठेका लेने से पहले भी ठेकेदार मनोज गुप्ता को उग्रवादी संगठन की ओर से धमकी दी गई थी। उन्होंने इसे लेकर थाने में लिखित शिकायत भी की थी।

तालाब निर्माण का काम शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद गुरुवार रात को हथियारबंद उग्रवादियों ने मौके पर धावा बोलकर वहां मौजूद मजदूरों और ठेकेदार के कर्मियों से मारपीट की और इसके बाद हाईवा और पोकलेन मशीन सहित तीन वाहनों में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बंगाल में बम धमाका ,तीन घायल

News Times 7

सीवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी घटना को दिया अंजाम ,26 लाख लूट कर हुए फरार

News Times 7

50 यात्रियों को लेकर जा रही मेट्रो बस के ड्राइवर को आया हॉर्ट अटैक ,मौके पर हुई मौत,अनियंत्रित हुई बस ने छह यात्रियों को रौंदा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़