News Times 7
बिजनेस

LIC 7 फरवरी से शुरू करेगी इन पॉलिसीधारकों के लिए शानदार ऑफर

अगर आपकी LIC की पॉलिसी लैप्‍स हो गई है तो आपके लिए उसे शुरू करने का मौका है। LIC ने 7 फरवरी से 25 फरवरी के बीच लैप्‍स पॉलिसी को दोबारा शुरू करने का अवसर पॉलिसी धारक को दिया है। कोविड के दौरान पॉलिसीधारक दोबारा अपनी पॉलिसी शुरू कर सकते हैं। इस स्‍पेशल रिवाइवल कैंपेन में पॉलिसी दोबारा शुरू करने पर लेट फीस में रियायत दी जाएगी। LIC की प्रेस रिलीज के मुताबिक लेट फीस के अलावा कोई रियायत नहीं मिलेगी। टर्म एश्‍योरेंस और हाई रिस्‍क प्‍लांस में कोई छूट नहीं मिलेगी। साथ ही मेडिकल जरूरतों में कोई कंसेशन नहीं है। हेल्‍थ और माइक्रो इंश्‍योरेंस प्‍लांस पर भी लेट फीस में छूट दी जाएगी। स्‍पेशल रिवाइवल कैंपेन में 5 साल में लैप्‍स हुईं पॉलिसी को शामिल किया जाएगा। इसमें 1 लाख रुपये तक के प्रीमियम की पॉलिसी पर लेट फीस में 20 फीसद की छूट दी जाएगी, जो अधिकतम 2000 रुपये हो सकती है।

1 लाख से 3 लाख रुपये प्रीमियम में 25 फीसद छूट लेट फीस में मिलेगी, जो अधिक‍तम 2500 रुपये हो सकती है। जबकि 3 लाख रुपये से ऊपर की पॉलिसी पर 30 फीसद की छूट मिलेगी, जो अधिकतम 3 हजार रुपये हो सकती है। माइक्रो इंश्‍योरेंस पॉलिसी में 100 फीसद लेट फीस में कंसेशन मिलेगा। वे पॉलिसी जो प्रीमियम पेइंग टर्म में हैं और अपना पॉलिसी टर्म पूरा नहीं किया है, उन्‍हीं को रिवाइव करने का मौका पॉलिसीधारक को मिलेगा। अभियान उन पॉलिसीधारकों के फायदे के लिए शुरू किया गया है, जिनकी पॉलिसी लैप्‍स हो गई हैं। अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण वे समय पर प्रीमियम का भुगतान करने में सक्षम नहीं थे। एलआईसी यह सुनिश्चित कर रहा है कि इसके पॉलिसीधारक सुरक्षित रहें।

Advertisement
Advertisement

Related posts

39 लाख करोड़ रुपये के बजट में सबसे बड़ी रकम मिली इस मिनिस्‍ट्री को, देखिए पूरा चार्ट

News Times 7

पेट्रोल डीजल की कीमतों मे लगातार बढोत्तरी का सिलसिला जारी, पेट्रोल 90तो डीजल 80के पार

News Times 7

3 महीने तक राशन नहीं लिया तो क्या होगा ? जाने

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़