News Times 7
देश /विदेश

नौ किलो गांजा सहित एक आरोपित गिरफ्तार,घर में छिपा कर रखा हुआ था तस्कर

तुमला। नौ किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर,ओडिशा से लाए गए गांजा को अपने घर में छिपा कर रखा हुआ था। मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को तुमला पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सराईटोला बैगापारा निवासी शोभित राम चौहान अपने घर में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा को विक्रय करने के उद्देश्य से छिपाकर रखा है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक जीवनाथ के नेतृत्व में तुमला पुलिस की टीम ने आरोपित के छापा मारा। तलाशी के दौरान घर में छिपा कर रखा हुआ 9 किलो गांजा जब्त किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर ने जब्त किए गए गांजा को ओडिशा से लेकर आने की बात स्वीकार की है। मामले में कार्रवाई करते हुए तुमला पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज करते हुए,गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

साल भर में तीस मामले दर्ज

पुलिस विभाग के आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2021 से लेकर जनवरी 2022 के बीच जिले में गांजा सहित अन्य मादक द्रव्यों की तस्करी के 30 मामले में 1 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त करते हुए 50 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि गांजा तस्करी का मामला बीते साल अक्टूबर में उस वक्त गरमा गया था,जब गांजा से भरी हुई एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन भागने के चक्कर में बेकाबू होकर दुर्गा विसर्जन की शोभायात्रा में घुस गई थी। इस भीषण हादसे में एक श्रद्वालु की मौके पर ही मौत हो गई थी और दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस हादसे ने प्रदेश शासन को झकझोर कर रख दिया था। एक्शन मोड में आते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के कलेक्टर व एसपी को गांजा सहित मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से जिले में लगातार कार्रवाई हो रही है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

लालू प्रसाद और तेजस्‍वी के साथ आएंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, राजद में होगा एलजेडी का विलय

News Times 7

RJD ने उठाया बेरोजगारी का मुद्दा, कहा- सरकारी पदों को भरने के लिए रोजगार कैलेंडर पर फौरन काम शुरू करे केंद्र

News Times 7

रायपुर: आदिवासी परिधान और आभूषणों में ट्रांसजेंडर्स ने फैशन शो में किया रैंप वाक

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़