News Times 7
देश /विदेश

पाकिस्तान में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए रिकार्ड मामले

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड मामले दर्ज किए गए हैं। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में सात हजार 678 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2020 में महामारी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कारण 23 लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 29,065 तक पहुंच गया है।

नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले, 13 जून, 2020 में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे, उस समय छह हजार 825 मामले दर्ज किए गए थे। देश में मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, संक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार ने लाकडाउन लगाने से इन्कार कर दिया है।

बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाकडाउन लगाने की अटकलों को खारिज कर दिया था। ताजा केस सामने आने के बाद कुल मामलों की कुल संख्या 13 लाख 50 हजार से भी ऊपर पहुंच गई है। जियो टीवी ने बताया कि इस बीच, पिछले 24 घंटों में 59,343 परीक्षण किए गए और सकारात्मकता अनुपात 12.93% तक पहुंच गया है।

Advertisement

भारत में 24 घंटे में करीब साढ़े तीन लाख केस आए सामने

भारत में भी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े तीन लाख मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में 3,47,254 नए मामले सामने आए हैं। देश में कल के मुकाबले आज 29,722 ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को कोरोना के 3,17,532 मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 17.94% हो गया है। वहीं, इस दौरान कोरोना से 703 लोगों की मृत्यु हो गई है। हालांकि 24 घंटे में 2,51,777 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, अब तक 3,60,58,806 रिकवरी हुई हैं। इसके अलावा कोरोना से 4,88,396 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,692 हो गई है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अखिलेश यादव ने दिल्ली में हेलिकाप्टर रोके जाने का लगाया आरोप, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताई असल वजह

News Times 7

बिहार: मां ने डांटा तो गाना बजाते कमरे में घुसी लड़की, बाहर निकलने के बाद जो हुआ उससे सब हैरान

News Times 7

केरल में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, सामने आए संक्रमण के 50,812 नए मामले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़