News Times 7
देश /विदेश

लीजेंड्स लीग क्रिकेट : पठान बंधु चमके, इंडियन महाराजा ने एशिया लायंस को छह विकेट से हराया

नई दिल्ली। ओमान के मस्कट में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में पठान बंधुओं यूसुफ और इरफान पठान का जलवा देखने को मिला। यूसुफ जब गुरुवार को यहां इंडिया महाराजा की ओर से खेलने उतरे तो उनके बल्ले ने वही पुरानी धमक दिखाई, जो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय नजर आती थी। यूसुफ ने 40 गेंदों पर नौ चौकों व पांच छक्कों की मदद से 80 रन की तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत इंडिया महाराजा ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के शुरुआती मैच में एशिया लायंस को छह विकेट से शिकस्त दी।

एशिया लायंस ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 175 रन बनाए, जिसमें उपल थरंगा (66) का अर्धशतक शामिल था। इंडिया महाराजा की ओर से मनप्रीत गोनी (3/45) सबसे सफल गेंदबाज रहे। इरफान पठान ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया।

पठान भाइयों का जलवा

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा ने 34 रन तक तीन विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद कप्तान मुहम्मद कैफ और यूसुफ ने 117 रन की साझेदारी करके इंडिया महाराजा की जीत सुनिश्चित की। यूसुफ के छोटे भाई इरफान पठान 21 रन बनाकर नाबाद रहे। यूसुफ और कैफ बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि इंडिया महाराजा की टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन 16 वें ओवर की पांचवी गेंद पर यूसुफ रन आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 151 रन था। टीम को जीत के लिए तीन ओवरों में 24 रन की जरुरत थी

19 वें ओवर में इरफान ने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए

इसके बाद इरफान पठान क्रीज पर आए। 18 वें ओवर में छह रन बने। ऐसे में दो ओवर में जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी। 19 वें ओवर में इरफान ने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। 20 वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद कैफ ने चौका लगाकर जीत दिला दी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

US Nepal Tension: नेपाल में ड्रैगन की कूटनीतिक चाल से बौखलाया अमेरिका, जानें क्‍या है बाइडन प्रशासन की बड़ी चिंता?

News Times 7

जिन्होंने एक्सपो 2020 साइट को किया तैयार, पत्थर के स्मारक पर खुदवाए गए हैं उनके नाम

News Times 7

रायपुर: चोरी के तीन दोपहिया के साथ तीन वाहन चोर गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़